पटना:2020 के विधानसभा चुनावमें भाजपा और जदयू साथ लड़ी थी. लेकिन नीतीश कुमार की पार्टी 43 सीटों पर सिमट गई थी. कुछ समय बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kuamr) ने एक बार फिर पाला बदला और वह महागठबंधन के हिस्सा हो गए. पाला बदलने के बाद सीएम नीतीश कुमार पहली बार जनता की अदालत में जा रहे हैं और मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा सीट पर उनके फैसले की अग्नि परीक्षा है. अपनी राजनीतिक ताकत का एहसास कराने के लिए जेडीयू ने राजद से सीट ली है. कुढ़नी विधानसभा सीट पर जनता का फैसला भी दिलचस्प (Kurhni By Election Became Interesting) रहा है. 2015 में भाजपा के केदार गुप्ता ने जहां महागठबंधन के उम्मीदवार को चुनाव हराया था वहीं 2020 में राजद के उम्मीदवार ने एनडीए को चुनाव हराया.
ये भी पढ़ें- कुढ़नी विधानसभा उपचुनावः राजद से सीट झटकने में कामयाब हुए नीतीश के फैसले का होगा लिटमस टेस्ट
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव पर सबकी निगाहें टिकी :2015 में भाजपा के केदार गुप्ता को 73227 वोट मिले थे तो जदयू के मनोज कुशवाहा को 61657 मत मिले थे. मतों का अंतर 11570 था. 42.33% वोट बीजेपी को मिला था जबकि जदयू को 36% वोट हासिल हुआ था. 2015 के चुनाव में भी महागठबंधन के साथ 6 घटक दल थे. समाजवादी पार्टी, जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल सेकुलर, भारतीय राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी जनता पार्टी राष्ट्रीय का नाम सूची में शामिल था. 2020 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एकजुट था. नीतीश कुमार का भाजपा के साथ गठबंधन था. भाजपा के केदार गुप्ता राजद के अनिल सहनी से 800 वोटों से चुनाव हार गए थे. अनिल सहनी की सदस्यता रद्द हो गई फिर उपचुनाव की नौबत आ गई. भाजपा ने फिर से केदार गुप्ता पर ही दांव लगाया है. पार्टी ने केदार गुप्ता को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है. पार्टी के तमाम बड़े नेता मुजफ्फरपुर में कैंप कर रहे हैं.