बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव: वोटिंग के लिए घरों से कम निकले मतदाता, 57.90 फीसदी मतदान - कुढ़नी में मतदान प्रतिशत घटा

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में इस बार मतदान का प्रतिशत घट (Voting percentage decreased in Kurhani) गया. साल 2020 में जहां 64.19% मतदान हुआ था वहीं इस बार 57.90% शाम 6:00 बजे तक मतदान हुआ. चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान की घोषणा के बाद से मतदान प्रक्रिया तक कुल 962.89 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी. किन उम्मीदवारों के समर्थक इस कार्य में लिप्त हैं, इसकी जांच चल रही है.

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव

By

Published : Dec 5, 2022, 8:22 PM IST

मुजफ्फरपुर:कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kurhani assembly by election) के लिए मतदाताओं में उत्साह की कमी रही. साल 2020 में जहां 64.19% मतदान हुआ था वहीं इस बार 57.90% शाम 6:00 बजे तक मतदान हुआ. चुनाव संपन्न होने के बाद प्रेस वार्ता कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि कुछ जगहों पर अभी भी मतदान की प्रक्रिया चल रही है, जहां पहले से मतदाता कतार में खड़े थे. अनुमानित आंकड़े के मुताबिक 57.90% मतदान हुए हैं.

इसे भी पढ़ेंः कुढ़नी उपचुनावः जबरदस्त वोटिंग के बाद राजनीतिक दलों ने किए जीत के दावे

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत घटा.


320 मतदान केंद्रों पर मतदान: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि इस बार 320 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न हुआ. कुल मतदाता की संख्या 311003 थी. जिसमें पुरुष मतदाता 164479, महिला मतदाता 146518 और ट्रांसजेंडर मतदाता की संख्या 6 था. चुनाव में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में थे. सभी पुरुष उम्मीदवार रहे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि निर्वाचन में रिजर्व समेत कुल 447 कंट्रोल यूनिट 446 बैलट यूनिट 476 वीवीपैट का उपयोग किया गया जिसमें दो कंट्रोल यूनिट और 5 वीवीपैट को मॉक पोल के दौरान बदला गया. एक वीवीपैट को मॉक पोल के बाद बदला गया.


15 शिकायतें प्राप्त हुईं: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि सामान्य प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक एक-एक थे. वहीं माइक्रो प्रेक्षकों की संख्या 72 रही. उन्होंने बताया कि कुढ़नी विधानसभा उप निर्वाचन में 80 प्लस तथा पीडब्ल्यूडी निर्वाचित को द्वारा कुल 123 डाक मतपत्र के लिए अनुरोध प्राप्त हुआ. कुल 119 निर्वाचित के द्वारा अपने डाक मतपत्र का उपयोग किया गया. पूरे मतदान प्रक्रिया के दौरान 15 शिकायतें प्राप्त हुईं और सभी शिकायतों का जांच उपरांत निष्पादन किया गया.

इसे भी पढ़ेंःकुढ़नी उपचुनाव : AIMIM और VIP ने दोनों गठबंधनों का गणित बिगाड़ा! पढ़ें Inside Story

मतदान की पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्णः मतदान की घोषणा के बाद से मतदान प्रक्रिया तक कुल 962.89 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी. किन उम्मीदवारों के समर्थक इस कार्य में लिप्त हैं, इसकी जांच चल रही है. मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम के उल्लंघन के तहत कुल 154 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई. मतदान की पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details