बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले कुमार विश्वास- इतनी विराट प्रतिभा की ऐसी उपेक्षा? बिहार इतना पत्थर हो गया? - death of Vashistha Narayan Singh

वशिष्ठ नारायण सिंह का पूरा जीवन गुमनामी और अंधेरे में ही बीत गया. इतने बड़े शख्सियत के निधन के बाद पीएमसीएच प्रशासन ने बिना किसी व्यवस्था के अस्पताल परिसर में वैसे ही छोड़ दिया. परिजन परिसर में काफी देर तक लाचार खड़े रहे.

वशिष्ठ नारायण सिंह और डॉ. कुमार विश्वास

By

Published : Nov 14, 2019, 5:18 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 5:46 PM IST

पटना:देश के महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का गुरुवार को पटना के पीएमसीएच में निधन हो गया. वो काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन के बाद उनके शव के लिए एंबुलेंस नहीं मिला. इस पर बिहार सरकार और पीएमसीएच प्रबंधन की जमकर फजीहत हो रही है.

हिंदी जगत के मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास ने वशिष्ठ नारायण सिंह की उपेक्षा पर नीतीश सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, 'उफ्फ, इतनी विराट प्रतिभा की ऐसी उपेक्षा? विश्व ने जिसकी मेधा को लोहा माना, उसके प्रति उसी का बिहार इतना पत्थर हो गया?'

डॉ. कुमार विश्वास ने किया ट्वीट

कुमार विश्वास ने किया बिहार के नेताओं को टैग
डॉ. कुमार विश्वास सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, मंत्री अश्विनी चौबे और नित्यानंद राय को टैग करते हुए सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि, 'आप सभी से सवाल बनता है, भारत मां क्यूं सौंपे ऐसे मेधावी बेटे इस देश को, जब हम उन्हें सम्भाल ही न सकें?'

यह भी पढ़ें:वशिष्ठ बाबू के भाई का छलका दर्द, बोले- बिहार का दुर्भाग्य है कि मरने के बाद भी कद्र नहीं

घंटों पीएमसीएच परिसर में पड़ा रहा शव
बता दें कि महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का पीएमसीएच में निधन हो गया. वशिष्ठ नारायण सिंह का पूरा जीवन गुमनामी और अंधेरे में ही बीत गया. उनके निधन के बाद बहुत ही मार्मिक तस्वीर सामने आई है. इतने बड़े शख्सियत के निधन के बाद पीएमसीएच प्रशासन ने बिना किसी व्यवस्था के अस्पताल परिसर में वैसे ही छोड़ दिया. उनके पार्थिव शरीर को बिना किसी व्यवस्था के बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. परिजन परिसर में काफी देर तक लाचार खड़े रहे.

Last Updated : Nov 14, 2019, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details