बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के कुमार आशीष को राहुल गांधी ने प्रियंका की टीम से किया बाहर - Kumar Ashish

कुमार आशीष पर कांग्रेस ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की. मंगलवार को ही बिहार यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष प्रियंका गांधी के साथ संगठन में काम करने की जिम्मेदारी दी गई थी.

राहुल-आशीष

By

Published : Feb 21, 2019, 10:39 AM IST

Updated : Feb 21, 2019, 10:53 AM IST

पटना: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष पर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की. मंगलवार को ही आशीष को प्रियंका गांधी के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में सह प्रभारी नियुक्त किया गया था. संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने एक चिट्ठी जारी कर यह जानकारी सार्वजनिक की.

सचिन नायक की हुई नियुक्ति
के सी वेणुगोपाल की चिट्ठी में साफ तौर से लिखा गया है, कि कांग्रेस अध्यक्ष की सहमति से कुमार आशीष की नियुक्ति रद्द की जाती है. उन्हें प्रियंका गांधी वाड्रा के पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमेटी से भी तत्काल बाहर किया जा रहा है. कुमार आशीष की जगह पर सचिन नायक की नियुक्ति की जा रही है.

आशीष 2005 में हुए थे गिरफ्तार
दरअसल कुमार आशीष पर पहले ही कई तरह के अपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी पर ये कार्रवाई की गई. आशीष 2005 में प्रश्‍न पत्र आउट करने के मामले में जेल जा चुके हैं. उन्हें पटना पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था.

आनन-फानन में कुमार आशीष पर हुई कार्रवाई
कुमार आशीष के कांग्रेस में सचिव बनते ही कई चर्चाएं शुरू हो गई.पार्टी में ही कई लोग इससे नाराज चल रहे थे. चुनावी साल होने की वजह से कांग्रेस किसी भी तरह का जोखिम उठाना नहीं चाहती, ताकि विरोधियों को उसे मुद्दा बनाने का मौका मिले. इसीलिए आनन-फानन में कुमार आशीष पर ये कार्रवाई की गई.

Last Updated : Feb 21, 2019, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details