पटना: हैदराबाद में 18 से 21 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 10वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में मसौढ़ी की बेटी कृतिका राज ने गोल्ड मेडल जीतकर ना सिर्फ मसौढ़ी बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन किया है. महज 17 साल की उम्र में एक सरकारी स्कूल से पढ़कर विश्व स्तर का मुकाम हासिल करने वाली कृतिका राज ने अपने पिता को अपना पहला गुरु बताया.
"एक दिन घर में काम लगा हुआ था. फूल के एक बड़े से गमले को हटाना था. हमारे पापा ने कहा गमला को हटाओ. बहुत भारी गमला था, जिसे हमने उठाकर अलग किया. उस दिन हमारे पिता कुंदन सिंह के दिमाग में लिफ्टिंग का ख्याल आया. फिर उसी दिन से इस खेल के प्रति रुचि बढ़ गई."- कृतिका राज, गोल्ड मेडलिस्ट, 10वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप
जोश और जुनून आवश्यकः कृतिका राज ने कहा कि पढ़ाई के लिए जोश और जुनून आवश्यक है. खेल में भी अपना मुकाम बना सकते हैं. आने वाले युवाओं को खेल के प्रति रुचि लेने का संदेश दिया. कृतिका ने गोल्ड मेडल जीतकर मसौढ़ी ही नहीं बल्कि बिहार और देश का मान बढ़ाया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि बेटियां, बेटों से कम नहीं है. अगर मौका मिले तो न केवल अपने घर-परिवार बल्कि देश की सेवा भी कर सकती है.