पटना: कोरोना वायरस के कहर के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में बिहार में हुई एक पार्टी चर्चा का विषय बना हुआ है. शिक्षा मंत्री के पीए की ओर से आयोजित मछली पार्टी पर विपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया था. इसके बाद मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने सफाई दी है.
'मछली पार्टी' पर बोले शिक्षा मंत्री- PA दोषी पाए जाएंगे तो होगी कार्रवाई - patna news
जहानाबाद में शिक्षा मंत्री के पीए ने घर बनाने की खुशी में अपने निवास स्थान पर एक पार्टी दी थी, जिसमें सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए थे.
बिहार सरकार के मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि हम घटना की जांच करवा रहे हैं, जो लोग भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. कृष्ण नंदन वर्मा ने अपने स्टाफ की ओर से दिए गए मछली पार्टी पर कहा कि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि हमारे स्टाफ ने जो अपने घर पर पार्टी का आयोजन किया थी. उसमें सोशल डिस्टेंस का खयाल नहीं रखा गया है.
घर बनाने की खुशी में हुई थी पार्टी
बता दें कि शुक्रवार को जहानाबाद में शिक्षा मंत्री के पीए ने घर बनाने की खुशी में अपने निवास स्थान पर एक पार्टी दी थी, जिसमें सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए थे. इस पर सवाल उठ रहा है कि जब देश भर में लॉक डाउन लागू है, ऐसी स्थिति में मंत्री के खास पीए के घर लोग इकट्ठा कैसे हुए.