पटना:बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार थ्री और फाइव स्टार होटल खोलने की तैयारी कर रही है. राजधानी में फिलहाल पांच सितारा होटल खोले जाने के लिए स्वीकृति दी जा चुकी है. पीपीपी मोड में सरकार 5 सितारा होटल का निर्माण कराएगी.
पर्यटकों की सुविधा के लिए बिहार में खुलेंगे थ्री और फाइव स्टार होटल, कवायद तेज
पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि पटना में परिवहन भवन को तोड़कर वहां पांच स्टार होटल का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा पाटलिपुत्र होटल का भी अधिग्रहण सरकार ने कर लिया है. उसे भी तोड़कर फाइव स्टार होटल बनाया जाएगा.
बिहार में खुलेंगे तीन और पांच सितारा होटल
बिहार आने वाले पर्यटकों को सबसे बड़ी समस्या यह होती थी कि उनके लायक पांच सितारा होटल उन्हें नहीं मिल पाता था. इस असुविधा को देखते हुए सरकार ने राजधानी में तीन और पांच सितारा होटल खोलने का फैसला लिया है. पटना शहर में दो पांच सितारा होटल खोले जाएंगे और पटना सिटी इलाके में एक पांच सितारा होटल खोले जाने की योजना है.
पर्यटकों को अब नहीं होगी समस्या
पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि पटना में परिवहन भवन को तोड़कर वहां पांच सितारा होटल का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा पाटलिपुत्र होटल का भी अधिग्रहण सरकार ने कर लिया है. उसे भी तोड़कर फाइव स्टार होटल बनाया जाएगा. वहीं, उन्होंने बताया कि सिख श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए पटना सिटी में एक पांच सितारा होटल बनाए जाने की योजना है.