पटना: ईटीवी भारत के ग्राउंड रिपोर्ट को RLSP प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट किया जिसके बाद सियासत तेज हो गई है. कुशवाहा के ट्वीट पर शिक्षा मंत्री ने पलटवार करते हुए कुशवाहा पर ही सवालिया निशान लगाया है.
ईटीवी भारत की खबर को ट्वीट करने पर कुशवाहा से भिड़े शिक्षा मंत्री, ट्वीट को बताया बेबुनियाद - सीएम नीतीश कुमार
बिहार में शिक्षा व्यवस्था के बदहाली पर ट्वीट करते हुए सरकार को घेरा तो शिक्षा मंत्री ने उन्हें आइना दिखाया. कुशवाहा को जबाव देते हुए कहा कि आप भी शिक्षा मंत्री रह चुके हैं.
शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि कुशवाहा खुद केन्द्र में शिक्षा मंत्री रह चुके हैं. बिहार में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. हर जिले के गांवों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए सरकार काम कर रही है. खासकर लड़कियों को शिक्षा में बढ़ावा दिया जा रहा है. सूबे के हर पंचायत में हायर सेकेंडरी शिक्षा के लिए स्कूल की व्यवस्था सरकार करने जा रही है. इस के लिए शिक्षकों की नियुक्ति होने जा रही है. कुशवाहा का ट्वीट बेबुनियाद और तथ्यहीन ट्विट है.
ईटीवी की ग्राउंड रिपोर्ट पर सरकार को घेरा
आपको बता दें कि ईटीवी भारत के ग्राउंड रिपोर्ट को RLSP प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट किया था. कुशवाहा ने शिक्षा व्यवस्था पर सीएम नीतीश और शिक्षा मंत्री को घेरने की कोशिश की. कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा, मुख्यमंत्री विद्यालयों में न शिक्षक, न छात्र, न छात्राएं, फिर शिक्षा विभाग, मंत्री और बजट किस काम के? जब छात्र-छात्राएं विद्यालय आयेंगे ही नहीं तो पढ़ेगा कौन ?आगे कुशवाहा ने लिखा कि बिहार को क्या से क्या बना दिया. हर तरफ लोग भयाक्रांत हैं.