बिहार

bihar

ETV Bharat / state

12 से 16 हफ्तों के अंतराल पर लगेगा कोविशील्ड, टीकाकर्मी पहुंचाएंगे जानकारी

अब वैक्सीन के दोनों डोज के अंतराल के बारे में टीकाकर्मी जानकारी देंगे. वे बतायेंगे कि दूसरा डोज कब लगेगा. राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार ने यह आदेश जारी किया है. नए आदेश में कहा गया है कि टीका अब 7-8 हफ्ते नहीं, बल्कि 12 से 16 हफ्ते के अंतराल में लगेगा.

वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन

By

Published : May 16, 2021, 10:16 AM IST

पटना: राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार ने नया आदेश जारी किया है. इसके अनुसार कोविशील्ड के दोनों डोज के बीच 12 से 16 हफ्तों का अंतराल रखा जाएगा. इससे पहले सात से आठ हफ्तों के अंतराल पर वैक्सीन की दोनों डोज दी जा रही थी. बता दें कि बिहार समेत देश भर में वैक्सीनेशन चल रहा है.

यह भी पढ़ें- मौसमी ने सकारात्मक रहकर दी कोरोना को मात, ऑक्सीजन लेवल पहुंच गया था 70

आदेश जारी कर कही ये बात
राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार की ओर से शुक्रवार को सूबे के सभी जिलाधिकारी और सिविल सर्जन के नाम एक पत्र जारी किया गया था. जिसमें ये कहा गया था कि कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत पात्र लाभुकों को देय कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज को पहली डोज के 12 से 16 सप्ताह के अंतराल पर दी जाए.

टीकाकर्मी देंगे जानकारी
समिति की ओर से कहा गया है कि अब डोज के अंतराल के संबंध में टीकाकर्मी के माध्यम से जानकारी मिलेगी. कोविशील्ड वैक्सीन लेने वाले लोगों को टीकाकर्मी यह जानकारी देंगे. साथ ही साथ इस आदेश से संबंधित संस्थानों को अवगत करा कर इसका पालन कराया जाए.

वैज्ञानिकों ने कही ये बात
बता दें कि कोरोना तेज रफ्तार को देखते हुए टीकाकरण की गति को भी बढ़ा दिया गया है. 18 से 44 वर्ष के लोगों को भी टीका देने की शुरुआत हो चुकी है. इतने बड़े पैमाने पर टीकाकरण ड्राइव चलने की वजह से टीकों की कमी हो रही है.

ऐसे में बैलेंस बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है. साथ ही वैज्ञानिकों का भी कहना है कि दोनों डोज के बीच इतने दिनों का अंतराल रहना लाभुक के लिए फायदेमंद है. वैक्सीन को शरीर पर असर करने का समय मिलता है, जिससे संक्रमण का खतरा कम हो जाता है.

इसे भी पढ़ेंः पटना हाईकोर्ट का आदेश, 'पंचायत प्रतिनिधियों को प्रतिदिन कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा मृत्यु निबंधकों को सौंपना होगा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details