बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM मोदी ने कोविड आइसोलेशन ट्रैकिंग ऐप की तारीफ की और कहा पूरे देश में किया जाए लागू - Covid isolation tracking app

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 9 राज्यों के 46 जिलाधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण को लेकर वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान डीएम से कोरोना के रोकथाम के लिए कई उपास पूछे गए. वहीं, पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने एचआईटी ऐप के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पीएम ने इसे पूरे देश में लागू करने को कहा.

पटना
पटना

By

Published : May 20, 2021, 6:33 AM IST

Updated : May 21, 2021, 8:48 AM IST

पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए देश के 9 राज्यों के 46 जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल संवाद किया. इस संवाद के दौरान पीएम ने जिलाधिकारियों से कोरोना से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी ली. इसी दौरान पटनाके जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने प्रधानमंत्री को आइसोलेशन ट्रैकिंग ऐप की जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने इस ऐप की तारीफ की. अब इस ऐप को देश स्तर पर लागू करने का फैसला किया गया है.

इसे भी पढ़े:नोएडाः पिछले 24 घंटे में 355 लोग कोरोना से संक्रमित, पांच लोगों ने गंवाई जान

वर्चुअल संवाद में डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने बताया कि कोविड आइसोलेशन ट्रैकिंग ऐप काफी उपयोगी रहा है. इससे मरीजों की जानकारी मिलती है. साथ ही इस ऐप से यह भी पता लगा कि किस इलाके में कितने गंभीर मरीज हैं. इस ऐप के जरिए मरीजों की रियल टाइम की जानकारी सिंगल क्लिक पर मिल जाती है. इसके आधार पर मरीजोंकी स्थिति के अनुसार उपाय किए जा सकते हैं.

बीमाीर से निपटने में मिलेगी मदद
इसके अलावा डीएम ने बताया कि बताया कि कोरोना मरीजों के मोबाइल फोन पर समय-समय पर कोविड-19 कंट्रोल रूम, एएनएम और आशा कार्यकर्ता के जरिए जानकारी ली जाती है. जिसके चलते बीमारी से निपटने में मदद मिली है.

पूरे देश में लागू करने की जरूरत
इस एचआईटी ऐप की जानकारी मिलने के बाद पीएम ने कहा कि इस ऐप को और अपडेट करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय को इसे पूरे देश में लागू करने के लिए कहेंगे. कोरोना मरीजों के देखभाल के लिए ये ऐप काफी कारगर साबित हो सकता है. साथ ही ग्रामीण इलाकों में मरीजों को मदद मिलेगी.

Last Updated : May 21, 2021, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details