बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PMCH में काम करने वाले सभी कर्मियों का महीने में एक बार होगा कोविड-19 टेस्ट - General Secretary Krishna Nandan Singh

पीएमसीएच कर्मचारी यूनियन के जनरल सेक्रेटरी कृष्ण नंदन सिंह ने बताया कि अस्पताल के सभी इच्छुक कर्मी महीने में एक बार कोविड-19 की जांच करा सकते हैं.

patna
जनरल सेक्रेटरी कृष्ण नंदन सिंह

By

Published : May 26, 2020, 8:49 PM IST

पटनाःपीएमसीएच में हर महीने अब अस्पताल परिसर में काम करने वाले कर्मियों का कोविड-19 टेस्ट होगा. जांच के इच्छुक कर्मी विभागाध्यक्ष को जांच कराने के लिए सूचना देंगे. जिसके बाद उनकी जांच की जाएगी. पीएमसीएच के कर्मचारी यूनियन ने कर्मियों की कोविड-19 जांच की मांग को लेकर अस्पताल अधीक्षक को पत्र लिखा था, जिसके आलोक में अधीक्षक ने नया निर्देश जारी किया है.

21 मई को दिया गया था आवेदन
पीएमसीएच कर्मचारी यूनियन के जनरल सेक्रेटरी कृष्ण नंदन सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण जिस प्रकार से देश भर में फैला हुआ, लोग अस्पताल आने से डर रहे हैं. अस्पताल में काम करने वाले जो सफाईकर्मी और टेक्निकल स्टाफ हैं उनके अंदर भी कोरोना संक्रमण का भय व्याप्त है. फिर भी वो पूरी निष्ठा के साथ काम पर लगे हैं. उनके मन से संक्रमण का भय दूर हो, इसको देखते हुए उन सभी का कोविड-19 टेस्ट कराना बेहद जरूरी है. इसी को लेकर उन्होंने अस्पताल के अधीक्षक डॉ विमल कारक को 21 मई को आवेदन दिया था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःWHO की रिपोर्ट पर बोले स्वास्थ्य मंत्री- बिहार में नियंत्रण में हालात, लेकिन मजदूर को नहीं रोक सकते

महीने में एक बार होगी कर्मचारियों की जांच
जनरल सेक्रेटरी कृष्ण नंदन सिंह ने बताया कि अधीक्षक खुद कर्मचारियों के अंदर हुए भय को दूर करने की दिशा में सोच रहे थे. उनके पत्र पर उन्होंने सकारात्मक रिस्पांस लिया. कृष्ण नंदन सिंह ने बताया कि 22 मई के दिन अधीक्षक की तरफ से आदेश आ गया कि जो भी इच्छुक कर्मी अपना कोविड-19 का जांच कराना चाहते हैं, वह महीने में एक बार जांच करा सकते हैं. ताकि वह अपने घर और परिवार को स्वस्थ रख सकें. उन्होंने बताया कि इस फैसले के बाद निश्चित तौर पर अस्पताल कर्मियों का आत्मविश्वास बढ़ा है और उनके अंदर से संक्रमण का भय थोड़ा कम हुआ है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details