बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में कोसी, बागमती, गंडक और कमला नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर - patna news in hindi

बिहार में प्राकृतिक आपदाएं एक साथ चरम पर है. एक तरफ तो कोरोना का कहर, दूसरी तरफ बारिश और वज्रपात से मौत. तो वहीं अब प्रदेश की नदियां उफान पर हैं और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

बिहार
बिहार

By

Published : Jul 11, 2020, 6:01 AM IST

Updated : Jul 11, 2020, 10:43 AM IST

पटना:बिहार के कई जिलों में बाढ़ के डर ने लोगों की नींद उड़ा दी है. मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरंभगा और सीतामढ़ी के तराई वाले इलाके में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. महानंदा, कमला बलान, कोसी और बागमती नदियां उफान पर बह रही हैं. तो वहीं कुछ नदियां खतरे के निशान से ही काफी नीचे बह रही हैं. साथ ही गंगा के बढ़ते जलस्तर से भी लोगों में डर समाया हुआ है.

  • सीतामढ़ी: जिले और नेपाल के क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण जिले के सभी नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी.
  • कई नदियों का जल खतरे के निशान से बह रहा ऊपर.
  • बाढ़ को लेकर जिले में रेड अलर्ट जारी.
  • डीएम ने सभी अधिकारियों को 24 घंटे पूरी तरह से अलर्ट रहने का दिया निर्देश.
  • जिलावासियों से सावधानी बरतने की अपील.
  • 24 घंटे की जा रही तटबंधों की पेट्रोलिंग.
    सीतामढ़ी की रिपोर्ट.
  • पश्चिम चंपारण : बगहा के वाल्मीकि नगर गंडक बराज से 2 लाख 70 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज
  • गोपालगंज : गंडक का जलस्तर तेजी से बढ़ा
  • वाल्मीकिनगर बराज से छोड़ा जा रहा पानी
  • अबतक 2 लाख 76 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा
  • तटबन्धों पर बसे लोगों को किया गया अलर्ट
  • बराज से सटे इलाकों में किया हाई अलर्ट
  • शिवहर में बागमती नदी का जलस्तर बढ़ गया
  • शुक्रवार को खतरे के निशान के पार हुई नदी
  • शिवहर से मोतिहारी जाने वाली सड़क भंग
  • बेलवा, नरकटिया गांव में घुसा बाढ़ का पानी
  • डीएम ने जारी किए सम्बन्धित दिशा निर्देश
  • मधुबनी- नेपाल में जारी भारी बारिश
  • भारतीय क्षेत्र में बढ़ा बाढ़ का खतरा
  • कमला के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी
    जलस्तर की सूची

10 जुलाई को बिहार में प्रमुख नदियों का जलस्तर इस प्रकार से रहा

  • गंडक नदी का जलस्तर डुमरिया घाट में खतरे के निशान से 26 सेंटीमीटर ऊपर है
  • बागमती नदी का जलस्तर ढेंगब्रिज में खतरे के निशान तक पहुंच चुका है. वहीं, रुन्नीसैदपुर में 52 सेंटीमीटर और बेनीबाद में 2 सेंटीमीटर ऊपर है
  • कोसी नदी का जलस्तर बलतारा में खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर है
  • कमला बलान नदी का जलस्तर झंझारपुर में खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर है. वहीं जयनगर में खतरे के निशान से 1 सेंटीमीटर नीचे है

गंगा का जलस्तर फिलहाल खतरे के निशान से नीचे है लेकिन इसमें लगातार वृद्धि हो रही है.

जगह का नाम खतरे का निशान अभी की स्थिति
बक्सर 60.32 52.62
दीघाघाट 50.45 47.73
गांधी घाट 48.60 46.42
हाथीदह 41.76 38.98
मुंगेर 39.33 35.40
भागलपुर 33.68 30.32
फरक्का 22.25 20.35

(सभी मीटर में)

9 जुलाई को बिहार में प्रमुख नदियों का जलस्तर इस प्रकार से रहा

  • गंडक नदी का जलस्तर डुमरिया घाट में खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर है
  • बागमती नदी का जलस्तर रुन्नीसैदपुर में खतरे के निशान से 137 सेंटीमीटर ऊपर है वहीं, बेनीबाद में 10 सेंटीमीटर नीचे है
  • कमला बलान का जलस्तर जयनगर में खतरे के निशान से 6 सेंटीमीटर ऊपर है
  • कोसी नदी का जलस्तर बलतारा में खतरे के निशान से 35 सेंटीमीटर ऊपर है
  • वहीं गंगा, सोन, पुनपुन, बूढ़ी गंडक और महानंदा नदी का जलस्तर अभी खतरे के निशान से नीचे है
Last Updated : Jul 11, 2020, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details