बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में कोसी, बागमती, गंडक और कमला नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर - Water level of rivers

बिहार में प्राकृतिक आपदाएं एक साथ चरम पर है. एक तरफ तो कोरोना का कहर, दूसरी तरफ बारिश और वज्रपात से मौत. तो वहीं अब प्रदेश की नदियां उफान पर हैं और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

Kosi, Bagmati
Kosi, Bagmati

By

Published : Jul 12, 2020, 5:36 AM IST

पटना:बिहार के कई जिलों में बाढ़ के डर ने लोगों की नींद उड़ा दी है. मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरंभगा और सीतामढ़ी के तराई वाले इलाके में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. महानंदा, कमला बलान, कोसी और बागमती नदियां उफान पर बह रही हैं. तो वहीं कुछ नदियां खतरे के निशान से ही काफी नीचे बह रही हैं. साथ ही गंगा के बढ़ते जलस्तर से भी लोगों में डर समाया हुआ है.

नेपाल के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के कारण गंडक, बागमती, कमला बलान, कोसी, महानंदा का कई स्थानों पर जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है.

11 जुलाई को इस प्रकार रहा नदियों का जलस्तर

  • गंडक नदी का जलस्तर डुमरिया घाट में खतरे के निशान से 36 सेंटीमीटर ऊपर है
  • बागमती नदी का जलस्तर रुन्नीसैदपुर में 148 सेंटीमीटर, ढेंगब्रिज में 84 सेंटीमीटर और
    बेनीबाद में 66 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर है
  • कमला बलान नदी का जलस्तर जयनगर में खतरे के निशान से 75 सेंटीमीटर और
    झंझारपुर में खतरे के निशान से 147 सेंटीमीटर ऊपर है
  • कोसी नदी का जलस्तर बलतारा में खतरे के निशान से 72 सेंटीमीटर ऊपर है
  • महानंदा नदी का जलस्तर तैयबपुर में खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर है

गंगा का जलस्तर फिलहाल खतरे के निशान से नीचे है लेकिन इसमें लगातार वृद्धि हो रही है

विगाग की ओर से दी गई जानकारी
जगह का नाम खतरे का निशान अभी की स्थिति
60.32 53.23
50.45 47.64
48.60 46.73
41.76 39.37
39.33 35.76
33.68 30.61
31.09 29.10
27.25 24.93
22.25 20.49

10 जुलाई को बिहार में प्रमुख नदियों का जलस्तर इस प्रकार से रहा

  • गंडक नदी का जलस्तर डुमरिया घाट में खतरे के निशान से 26 सेंटीमीटर ऊपर है
  • बागमती नदी का जलस्तर ढेंगब्रिज में खतरे के निशान तक पहुंच चुका है. वहीं, रुन्नीसैदपुर में 52 सेंटीमीटर और बेनीबाद में 2 सेंटीमीटर ऊपर है
  • कोसी नदी का जलस्तर बलतारा में खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर है
  • कमला बलान नदी का जलस्तर झंझारपुर में खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर है. वहीं जयनगर में खतरे के निशान से 1 सेंटीमीटर नीचे है
    9 जुलाई को बिहार में प्रमुख नदियों का जलस्तर इस प्रकार से रहा
  • गंडक नदी का जलस्तर डुमरिया घाट में खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर है
  • बागमती नदी का जलस्तर रुन्नीसैदपुर में खतरे के निशान से 137 सेंटीमीटर ऊपर है वहीं, बेनीबाद में 10 सेंटीमीटर नीचे है
  • कमला बलान का जलस्तर जयनगर में खतरे के निशान से 6 सेंटीमीटर ऊपर है
  • कोसी नदी का जलस्तर बलतारा में खतरे के निशान से 35 सेंटीमीटर ऊपर है
  • वहीं गंगा, सोन, पुनपुन, बूढ़ी गंडक और महानंदा नदी का जलस्तर अभी खतरे के निशान से नीचे है

ABOUT THE AUTHOR

...view details