बिहार में कोसी, बागमती, गंडक, कमला बलान और महानंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर - Ganges water level
बिहार में प्राकृतिक आपदाएं एक साथ चरम पर है. एक तरफ तो कोरोना का कहर, दूसरी तरफ बारिश और वज्रपात से मौत. तो वहीं अब प्रदेश की नदियां उफान पर हैं और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
बिहार
By
Published : Jul 13, 2020, 6:41 AM IST
पटना:बिहार के कई जिलों में बाढ़ के डर ने लोगों की नींद उड़ा दी है. मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरंभगा और सीतामढ़ी के तराई वाले इलाके में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. गंडक, महानंदा, कमला बलान, कोसी और बागमती नदियां उफान पर बह रही हैं. तो वहीं कुछ नदियां खतरे के निशान से ही काफी नीचे बह रही हैं. साथ ही गंगा के बढ़ते जलस्तर से भी लोगों में डर समाया हुआ है.
12 जुलाई को इस प्रकार रहा नदियों का जलस्तर
गंडक नदी का जलस्तर डुमरिया घाट में खतरे के निशान से 66 सेंटीमीटर ऊपर है
बागमती नदी का जलस्तर ढेंग ब्रिज में खतरे के निशान से 126 सेंटीमीटर, रुन्नीसैदपुर में 264 सेंटीमीटर और बेनीबाद में 76 सेंटीमीटर ऊपर है
कमला बलान नदी का जलस्तर जयनगर में खतरे के निशान से 90 सेंटीमीटर और झंझारपुर में 177 सेंटीमीटर ऊपर है
कोसी नदी का जलस्तर बसुआ में खतरे के निशान से 14 सेंटीमीटर और बलतारा में 113 सेंटीमीटर ऊपर है
महानंदा नदी का जलस्तर तैयबपुर में खतरे के निशान से 48 सेंटीमीटर और ढेंगराघाट में 29 सेंटीमीटर ऊपर है
जलस्तर की सूची
गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से अभी नीचे है, लेकिन यह तेजी से बढ़ रहा है.
जगह का नाम
खतरे का निशान
आज की स्थिति
11 जुलाई की स्थिति
10 जुलाई की स्थिति
बक्सर
60.32
53.47
53.23
52.62
दीघाघाट
50.45
47.86
47.64
47.73
गांधी घाट
48.60
46.92
46.73
46.42
हाथीदह
41.76
39.79
39.37
38.98
मुंगेर
39.33
36.12
35.76
35.40
भागलपुर
33.68
31.08
30.61
30.32
कहलगांव
31.09
29.46
29.10
29.02
साहेबगंज
27.25
25.07
24.93
24.87
फरक्का
22.25
20.79
20.49
20.35
(सभी मीटर में)
11 जुलाई को इस प्रकार रहा नदियों का जलस्तर
गंडक नदी का जलस्तर डुमरिया घाट में खतरे के निशान से 36 सेंटीमीटर ऊपर है
बागमती नदी का जलस्तर रुन्नीसैदपुर में 148 सेंटीमीटर, ढेंगब्रिज में 84 सेंटीमीटर और बेनीबाद में 66 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर है
कमला बलान नदी का जलस्तर जयनगर में खतरे के निशान से 75 सेंटीमीटर और झंझारपुर में खतरे के निशान से 147 सेंटीमीटर ऊपर है
कोसी नदी का जलस्तर बलतारा में खतरे के निशान से 72 सेंटीमीटर ऊपर है
महानंदा नदी का जलस्तर तैयबपुर में खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर है