पटना:बिहार के कई जिलों में बाढ़ के डर ने लोगों की नींद उड़ा दी है. मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरंभगा और सीतामढ़ी के तराई वाले इलाके में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. महानंदा, कमला बलान, कोसी और बागमती नदियां उफान पर बह रही हैं. तो वहीं कुछ नदियां खतरे के निशान से ही काफी नीचे बह रही हैं. साथ ही गंगा के बढ़ते जलस्तर से भी लोगों में डर समाया हुआ है.
बिहार में कोसी, बागमती और बलतारा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर - patna latest news
बिहार में प्राकृतिक आपदाएं एक साथ चरम पर है. एक तरफ तो कोरोना का कहर, दूसरी तरफ बारिश और वज्रपात से मौत. तो वहीं अब प्रदेश की नदियां उफान पर हैं और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
danger mark in Bihar
8 जुलाई को बिहार में प्रमुख नदियों का जलस्तर इस प्रकार से रहा
- बागमती नदी रुन्नीसैदपुर में 50 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर है
- कोसी नदी का जलस्तर बलतारा में खतरे के निशान से 40 सेंटीमीटर ऊपर है
- गंडक नदी का जलस्तर डुमरिया घाट में खतरे के निशान से मात्र 2 सेंटीमीटर नीचे है. तो वही बागमती नदी का ढेंगब्रिज में खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर नीचे हैं.
- महानंद नदी का जलस्तर ढेंगड़ाघाट में 53 सेंटीमीटर और झावा में 41 सेंटीमीटर खतरे के निशान से नीचे है
- परमान नदी का जलस्तर अररिया में लगातार खतरे के निशान से ऊपर होने के बाद अब 4 सेंटीमीटर नीचे है
गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से अभी नीचे
- बक्सर में 60.32 से 52.01 मीटर
- दीघा घाट में 50.45 से 46.71 मीटर
- गांधी घाट में 48.60 से 45.98 मीटर
- हाथीदह में 41.76 से 38.66 मीटर
- मुंगेर में 39.33 से 35.07 मीटर
- भागलपुर में 33.68 से 30.20 मीटर
- फरक्का में 22.25 से 20.45 मीटर
7जुलाई को बिहार में प्रमुख नदियों का जलस्तर इस प्रकार से रहा - बागमती नदी का जलस्तर रुन्नीसैदपुर में खतरे के निशान से 23 सेंटीमीटर ऊपर है. जल स्तर में वृद्धि होने के संकेत हैं. वहीं, बेनीबाद में 49 सेंटीमीटर नीचे है.
- कोसी नदी का जलस्तर बलतारा में खतरे के निशान से 70 सेंटीमीटर ऊपर है
- परमान नदी का जलस्तर अररिया में खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर ऊपर है
- महानंदा नदी का जलस्तर ढेंगरा घाट में खतरे के निशान से केवल 8 सेंटीमीटर नीचे है. वहीं, झावा में खतरे के निशान से 22 सेंटीमीटर नीचे है
- गंडक नदी का जलस्तर डुमरिया घाट में खतरे के निशान से केवल 12 सेंटीमीटर नीचे है
- गंगा, सोन, बूढ़ी गंडक, कमला बलान नदियों का जलस्तर अभी खतरे के निशान से नीचे है