पटना:बिहार के कई जिलों में बाढ़ के डर ने लोगों की नींद उड़ा दी है. मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरंभगा और सीतामढ़ी के तराई वाले इलाके में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. महानंदा, कमला बलान, कोसी और बागमती नदियां उफान पर बह रही हैं. तो वहीं कुछ नदियां खतरे के निशान से ही काफी नीचे बह रही हैं. साथ ही गंगा के बढ़ते जलस्तर से भी लोगों में डर समाया हुआ है.
बिहार में कोसी और बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर - patna latest news
बिहार में प्राकृतिक आपदाएं एक साथ चरम पर है. एक तरफ तो कोरोना का कहर, दूसरी तरफ बारिश और वज्रपात से मौत. तो वहीं अब प्रदेश की नदियां उफान पर हैं और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
![बिहार में कोसी और बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर Kosi and Bagmati river water levels](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7908207-thumbnail-3x2-river-jal-sthar.jpg)
Kosi and Bagmati river water levels
5 जुलाई को बिहार में प्रमुख नदियों का जलस्तर इस प्रकार से रहा
- बागमती नदी का जलस्तर रुनीसैदपुर में खतरे के निशान से 17 सेंटीमीटर ऊपर है
- कोसी नदी का जलस्तर बलतारा में खतरे के निशान से 29 सेंटीमीटर ऊपर है
- परमान नदी का जलस्तर अररिया में खतरे के निशान से लगातार ऊपर रहने के बाद आज 3 सेंटीमीटर नीचे बह रहा है
- बागमती नदी का जलस्तर बेनीबाद में खतरे के निशान से 39 सेंटीमीटर नीचे है और ढेंगब्रिज में 22 सेंटीमीटर नीचे है
- गंगा, कमला बलान और महानंदा नदी का जलस्तर फिलहाल सभी स्थानों पर नीचे है
- गंगा नदी का बक्सर में जलस्तर 51.93 मीटर
- गंगा नदी का पटना के दीघा घाट में 46.56 मीटर
- गंगा नदी का गांधी घाट में 45. 85 मीटर
- गंगा नदी का भागलपुर में 30. 20 मीटर
4 जुलाई को बिहार में प्रमुख नदियों का जलस्तर इस प्रकार से रहा
- कोसी नदी बीरपुर में 40 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं, बलतारा में खतरे के निशान से 5 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.
- बागमती रुन्नीसैदपुर में 40 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. लेकिन अन्य स्थानों पर फिलहाल खतरे के निशान से नीचे बह रही है.
- परमान नदी अररिया में 25 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
- गंगा में भी जलस्तर बढ़ रहा है. लेकिन अभी 2 मीटर से 5 मीटर तक खतरे के निशान से नीचे बह रही है.
- गंडक, बूढ़ी गंडक सहित अन्य प्रमुख नदियां थी अभी खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं.
Last Updated : Jul 6, 2020, 2:23 PM IST