पटनाः कोरोना संक्रमण काल में यात्री के कम होने के कारण पटना एयरपोर्ट (patna airport) से विमानों के रद्द होने का सिलसिला पिछले एक सप्ताह से जारी है. लेकिन यास चक्रवात को लेकर अब कई और विमानों को रद्द किया गया है. कोलकाता और उड़ीसा से आने वाले विमान रद्द किए गए हैं. गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर 22 जोड़ी विमानों को रद्द किया गया है.
कोरोना संक्रमण के कारण यात्री की कमी झेल रहे विमानन कंपनी ने मुम्बई पुणे सहित कई शहरों की उड़ान को बंद किया था. अब यास चक्रवात के कहर के कारण कई शहरों के विमान परिचालन को भी रद्द किया गया है. बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर आनेवाले 31 जोड़ी विमान को रद्द किया गया था. गुरुवार को भी मौसम के हालात को देखते हुए विमानों को रद्द करने की संभावना बनी हुई है.