पटना/रांची: कटिहार का कुख्यात कोढ़ा गैंग एक बार फिर से सक्रिय दिखाई दे रहा है. दरअसल, झारखंड के रांची में पुलिस को इस गैंग के आपराधिक गतिविधियों के सबूत मिले हैं. डोरंडा और चान्हो में हुई छिनतई में कोढ़ा गैंग के सदस्यों के हाथ बताए जा रहे हैं. इस गिरोह ने 6 महीने पहले रांची में छिनतई की वारदातों को अंजाम दिया था. तब से पुलिस इनकी धरपकड़ में जुटी हुई है.
कोढ़ा गैंग के नाम से चर्चित इस गिरोह के आतंक के बाद पुलिस हरकत में है. रांची पुलिस स्पीड बाइक पर फोकस कर चेकिंग कर रही है. शुक्रवार को रांची के डोरंडा के एजी मोड़ में हुई लूट की घटना में कोढ़ा गैंग की पहचान की गई है. पुलिस सूत्रों की मानें तो कोढ़ा गैंग ने स्थानीय अपराधी की मदद से झपटमारी की घटना को अंजाम दिया था. जिस बाइक का इस्तेमाल हुआ है, वो एक लोकल अपराधी की थी. हालांकि पुलिस संबंधित अपराधी का पता लगा रही है, ताकि कोढ़ा गैंग कनेक्शन का पता लगाते हुए दबोचा जा सके. इसके लिए थानों के अलावा पीसीआर और हाइवे पेट्रोल को भी अलर्ट किया गया है.