बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PU student union election: जानिए किन मुद्दों को लेकर वोटरों काे रीझा रहे हैं छात्र संगठन

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ (PU student union election ) के कई नेता प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेता बने हैं. लालू प्रसाद यादव, सुशील मोदी, नीतीश कुमार, रविशंकर प्रसाद ऐसे दर्जनों की तादाद में नेता हैं जिन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत पटना विश्वविद्यालय के छात्र राजनीति से की. तमाम राजनीतिक दलों ने भी अपने छात्र संगठनों को छात्र संघ चुनाव में उतारा है. यहां हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि विभिन्न छात्र संगठनों के मुद्दे क्या है.

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ

By

Published : Nov 13, 2022, 6:36 PM IST

पटना:पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में कम समय शेष रह गया है. ऐसे में तमाम छात्र संगठन अपने मुद्दों को लेकर के विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच जा रहे हैं. खुद के लिए वोट मांगते हुए नजर आ रहे हैं. इस बार छात्र संघ चुनाव में सभी छात्र संघ के लिए विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने और लाइब्रेरी को अपग्रेड करते हुए 24x7 उपलब्ध कराए जाने का मुद्दा (Party manifesto in PU election ) शामिल है.

इसे भी पढ़ेंः पीयू छात्र संघ चुनाव में 'बिरयानी' की Entry, जमकर खाओ.. मस्त होकर वोट दो

छात्र जदयू ने बतायी तैयारी.


छात्र जदयू की तैयारीः छात्र जदयू ने विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में पांचों सेंट्रल पैनल के पद पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. छात्र जदयू से इस बार अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं आनंद मोहन. ईटीवी से बातचीत में आनंद मोहन ने बताया कि विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं का उन्हें भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है. उनके लिए इस बार जो मुद्दा है वह निम्न प्रकार से हैं.

छात्र जदयू की तैयारी.

इसे भी पढ़ेंः PU छात्र संघ चुनाव: गोलगप्पा, चाट, आइसक्रीम और मोमोज के ठेले को फ्री कराकर रिझा रहे गर्ल्स वोटरों को

ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आईसा): भाकपा माले के छात्र संगठन आईसा ने भी सेंट्रल पैनल के पांचों सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. आईसा से आदित्य रंजन प्रेसिडेंट पद के प्रत्याशी हैं, वहीं मनीला फुले वाइस प्रेसिडेंट पद की प्रत्याशी हैं. दोनों ने ईटीवी से बातचीत में कहा कि कॉलेज के छात्रों का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है. किन मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं, विस्तार से बताया.

आइसा का मेनीफेस्टो.
ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन

इसे भी पढ़ेंः पीयू छात्रसंघ चुनाव 2022: छात्राओं के वोट अहम, जानिये क्या हैं इनके मुद्दे

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्ः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी सेंट्रल पैनल की पांचों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. ABVP के उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी प्रतिभा कुमारी और जॉइंट सेक्रेटरी पद के प्रत्याशी रवि करण सिंह ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि छात्र संघ चुनाव में उनके टक्कर में कोई नहीं है और पांचों सीट पर विद्यार्थी परिषद जीत रही है. पिछले छात्रसंघ चुनाव के जीते प्रत्याशी ने कुछ नहीं किया. उनके कई मुद्दे हैं जिस पर कॉलेज के छात्र छात्राओं का काफी समर्थन मिल रहा है. यह मुद्दे निम्न हैं.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्.
ABVP ने बताये विवि के मुद्दे.



एआईएसएफ और एनएसयूआईः पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के छात्र संगठन और कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन का गठजोड़ हुआ है. 2 सीट एनएसयूआई के खाते में है तो 3 सीट एआईएसएफ के खाते में है. एआईएसएफ से महासचिव पद की प्रत्याशी समृद्धि सुमन और एनएसयूआई से कोषाध्यक्ष के पद के प्रत्याशी मोहम्मद आसिफ इमाम ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि वह सभी छात्र छात्राओं के वाजिब मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं और छात्रों का प्यार और समर्थन भी भरपूर मिल रहा है. छात्र संघ चुनाव में उनके लिए जो इस बार मुद्दे हैं वह निम्न है.

एआईएसएफ और एनएसयूआई.
AISF का NSUI संयुक्त manifesto.

इसे भी पढ़ें- पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावः स्टूडेंट बोले- 'खरा उतरने वाले को ही मिलेगा वोट, शिक्षा सर्वोपरि'



जन अधिकार छात्र परिषदः पप्पू यादव की पार्टी जाप की छात्र इकाई JACP ने भी सेंट्रल पैनल की पांचों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वर्तमान में सेंट्रल पैनल के अध्यक्ष पद समेत कुल 2 सीट पर जाप का कब्जा है. ऐसे में इस बार JACP के प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवार दीपांकर प्रकाश ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि वह अपने पुराने कार्यों को लेकर छात्र छात्राओं के बीच जा रहे हैं और वर्तमान छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार ने जो कार्य किए हैं उन्हें बता रहे हैं. उनकी मां को डेंगू हुआ है और वह हॉस्पिटल में एडमिट है लेकिन बावजूद इसके वह छात्र संघ चुनाव में छात्र-छात्राओं की मुद्दों को लेकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बार उनके कुछ प्रमुख मुद्दे हैं जो निम्न हैं-

जन अधिकार छात्र परिषद.
जन अधिकार छात्र परिषद के मुद्दे.


छात्र राजद से नहीं हो सकी बातः छात्र राजद भी सेंट्रल पैनल के सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. छात्र राजद से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार साकेत कुमार हैं. ईटीवी ने छात्र राजद से भी बातचीत और उनके मुद्दे जानने की कोशिश की, लेकिन उम्मीदवारों की व्यस्तता के कारण बातचीत नहीं हो पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details