पटना: देशभर में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. बिहार के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2020 बेहद ही खास है. इसके पीछे की वजह होने वाले विधानसभा चुनाव हैं. चुनावी प्रक्रिया में युवाओं को भाग लेने और प्रोत्साहित करने के लिए के लिए नेशनल वोटर डे मनाया जाता है. इस बार नए थीम के साथ ये मतदाता दिवस मनाया जाएगा.
नए मतदाताओं को जोड़ने के लिहाज से भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र वाले देश भारत में मतदाताओं की संख्या बढ़े, विशेषकर युवा मतदाताओं की, इस दृष्टिकोण से आज कई जगह कैंप लगाए जाएंगे. यह दिन मतदाताओं के बीच चुनावी प्रक्रिया में प्रभावी भागीदारी के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए भी मनाया जाता है.
10वां नेशनल वोटर डे
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की स्थापना 25 जनवरी 1950 को की गई थी. इसके बाद पहली बार 2011 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया ताकि युवा मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. चुनाव आयोग का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं, विशेष रूप से पात्र लोगों के नामांकन में वृद्धि करना है और लोगों को उनके बहुमूल्य वोट के बारे में जागरूक करना आज के दिन की महत्ता है. यह वोट के अधिकार और भारत के लोकतंत्र मनाने का भी दिन है.
- पहले वोटर माने मतदाता की पात्रता आयु 21 वर्ष थी लेकिन 1988 में इसे घटाकर 18 वर्ष कर दिया गया था.
- 1998 के साठवें संशोधन विधेयक ने भारत में मतदाता पात्रता की आयु कम कर दी.