पटना:90 के दशक मेंबिहार की छवि अपहरण उद्योगके रूप में स्थापित हुई थी. इसको लेकर नामी गिरामी निर्देशक प्रकाश झा ने अपहरण नाम से फिल्म बनाई.अपहरण फिल्म इसलिए सुर्खियों में रही क्योंकि यह फिल्म उस समय बिहार का आईना था. उस समय बिहार में अपहरण के धंधे में कई ऐसे गिरोह सक्रिय थे जिनका राजनेताओं से या तो कनेक्शन था या फिर वो खुद जनप्रतिनिधि थे.
पढ़ें- नवरुणा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए CBI ने आमजनों से मांगी मदद, जारी किए पोस्टर
जब बिहार में अपहरण बन गया था उद्योग:अपहरण के डर से डॉक्टर नौ बजे रात के बाद मरीज देखना छोड़ चुके थे और आम लोग अपने बच्चे को पूर्ण सुरक्षा में स्कूल भेजने लगे थे. स्वाभाविक है जिस बात को लेकर सबसे ज्यादा डर हो उसको लेकर पूरा प्रदेश सशंकित रहता था. बिहार में जितने भी अपहरण की घटनाएं हुई, उनमें से ज्यादातर फिरौती देकर वापस लौटे लेकिन कई ऐसे मामले भी हुए जिसमें अपहृत की जान लेकर फिरौती मांगी गयी और फिरौती की रकम देने के बाद उसकी डेड बॉडी रिकवर हुई. लेकिन कुछ ऐसे मामले भी है जिसकी गुत्थी आज तक नहीं सुलझ सकी है कि अपहरण के बाद अपहृत कहां और किस हाल में है, जिन्दा भी है या उन्हें मार कर कहीं फेंक दिया गया है.
पटना के राजा बाजार के रहने वाले आकाश का अपहरण: पटना के राजा बाजार के मछली गली में रहने वाला आकाश सुबह सात बजे स्कूल के लिए वैन से निकला ही था कि जेडी विमेन्स कॉलेज के सामने वाली गली में पहले से घात लगाए अपराधियों ने हथियार के बल पर उसे उठा लिया. बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनी ही थी. दिन दहाड़े इस अपहरण के बाद सरकार की खूब फजीहत हुई थी और आकाश की बरामदगी के लिए करीब 4 माह तक काई विशेष टीमें लगी रही,लेकिन परिणाम आज तक नहीं आ पाया है. अप्रैल 2008 में आकाश के अपहरण के बाद पुलिस ने बहुत खाक छानी लेकिन आज तक आकाश के अपहरण की गुत्थी नहीं सुलझ पायी है. आकाश के पिता योगेन्द्र पाण्डेय आज भी अपने इकलौते बेटे के इंतजार में पलकें बिछाए बैठे हैं. योगेन्द्र पाण्डेय की मानें तो अपहरण के तत्काल बाद पुलिस सही दिशा में अनुसंधान को आगे नहीं बढ़ाई, इस वजह से उनका बेटा बरामद नहीं हो सका.
मुजफ्फरपुर की नवरुणा का अपहरण: ऐसे ही एक मामला मुजफ्फरपुर की बेटी नवरुणा का है. 17-18 सितम्बर 2012 की रात मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के जवाहरलाल रोड स्थित आवास से सोयी हुई अवस्था में 13 वर्षीय नवरुणा को अगवा कर लिया गया था. शुरु में इसकी जांच बिहार पुलिस ने की और बाद में सीआईडी को इस मामले की जांच का जिम्मा दिया गया. जब कोई सफलता नहीं मिली तो मामले की जांच सीबीआई को दे दिया गया. सीबीआई भी इस मामले को करीब 6 साल तक देखी और आखिर में बिना नतीजे पर आये 24 नवम्बर 2020 को विशेष कोर्ट में अंतिम प्रपत्र दाखिल कर दिया. 46 पेज के अपने अंतिम प्रपत्र में कोई साक्ष्य न मिलने का हवाला देकर सीबीआई ने इस मामले की जांच बंद कर दी. अभी भी नवरुणा के माता पिता कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं.