पटना: आज पूरा देश दीपावली मना रहा है. लेकिन दीपावली में लक्ष्मी जी को खुश करना मुश्किल ना हो इसके लिए पूजा के सही मुहूर्त पंडित प्रेम शरण पांडे ने बताया. उन्होंने लोगों से विशेष परंपरा के अनुसार पूजा करने को कहा.
पटना: जानिए दीपावली पूजा का शुभ मूहूर्त, ऐसे करें लक्ष्मी-गणेश को खुश - लक्ष्मी पूजा
पंडित प्रेम शरण पांडे बताया कि रात में शुभ का चौघड़िया 5:08 से 6:45 तक और अमृत का 6:45 से 8:29 तक रहेगा, जबकि लाभ का 1:10 से 2:46 तक रहेगा. उन्होंने बताया कि व्यवसायियों को स्त्री लग्न में पूजा करना चाहिए,
दीपावली के पूजा का शुभ मूहूर्त जाने
दीपावली में सबकुछ शुभ हो इसके लिए पूजा शुभ मूहूर्त पर करना होता है. पंडित प्रेम चरण पांडे ने दीपावली पर पूजा का मूहूर्त बताया कि लक्ष्मी पूजन के लिए विशेष मुहूर्त दिन में कुंभ लगना 1:44 से 3:15 तक है और वृष लग्न शाम 6:21 से 8:18 तक है. उन्होंने बताया कि पंचांग के अनुसार सिंह लग्न रात्रि में 12:50 से लेकर 3:40 तक है. उन्होंने कहा कि अगर चौघड़िया लग्न की बात की जाए तो दिन में शुभ का चौघड़िया 8:22 से 10:09 तक रहेगा. अमृत का 10:09 से 11:33 तक और फिर शुभ का 12:57 से 2:21 तक है.
सही समय पर पूजा करने से होगा लाभ
पंडित प्रेम शरण पांडे बताया कि रात में शुभ का चौघड़िया 5:08 से 6:45 तक और अमृत का 6:45 से 8:29 तक रहेगा, जबकि लाभ का 1:10 से 2:46 तक रहेगा. उन्होंने बताया कि व्यवसायियों को स्त्री लग्न में पूजा करना चाहिए, लेकिन अगर वह चाहे तो चौघड़िया के शुभ लाभ या अमृत किसी लग्न में भी पूजा कर सकते हैं.