पटना:निर्वाचन आयोग के निर्दशानुसार पहले चरण की 4 सीटों पर सुबह 7 से 3 बजे तक मतदान होगा. वहीं, 27 सीटों पर सुबह 7 बजे से 4 बजे तक वोट डाले जाऐंगे, पहले चरण की पांच सीटों पर शाम 5 तक बाकी 35 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे मतदान होगा. पहले चरण की 14 सीटें पिछडी और अति पिछडी जाति के लिए आरक्षित हैं. पहले चरण में कई विधान सभा सीटें नक्सल प्रभावित इलाकों में आती है. चैनपुर, नवीनगर, कुटंबा के साथ ही जमुई जिले की कई सीटें नक्सल प्रभावित हैं .
समय: सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान
सीटें :चैनपुर, नवीनगर, कुटुंबा और रफीगंज में वोटिंग.
समय : सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान
सीटें :कटोरिया, बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, मसौढ़ी सुरक्षित, पालीगंज, चिनारी, सासाराम, काराकाट, गोह, ओबरा, औरंगाबाद, गरूआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया, टिकारी, रजौली, गोविंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होंगे.