बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कौन हैं उमेश कुशवाहा? JDU ने जिन्हें सौंपी बिहार की कमान - rcp singh

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सत्तारूढ़ दल जेडीयू के खेमे से आ रही है. जेडीयू ने पूर्व विधायक उमेश कुशवाहा को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.

उमेश कुशवाहा
उमेश कुशवाहा

By

Published : Jan 10, 2021, 3:55 PM IST

पटना :जनता दल यूनाइटेड(जेडीयू) ने अपना नया प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को बनाया है. इससे पहले शनिवार को हुई बैठक के दौरान चर्चा तेज थी कि पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह को जेडीयू प्रदेश की कमान सौंप सकती है. लेकिन रविवार को पार्टी ने उमेश कुशवाहा को प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया. गौरतलब हो कि वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने स्वास्थ्य कारणों के चलते अध्यक्ष पद के लिए असमर्थता जताई थी.

वशिष्ठ नारायण सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उमेश कुशवाहा को पार्टी का नया बिहार अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पटना में जदयू की राज्य परिषद की बैठक चल रही है, जिसका आज दूसरा दिन है. इसी बैठक के दौरान पार्टी नेताओं ने उमेश कुशवाहा के नाम का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है.

उमेश कुशवाहा, नवनिर्वाचित जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष

कौन हैं उमेश कुशवाहा

  • जेडीयू के सक्रिय नेता हैं उमेश कुशवाहा
  • उमेश कुशवाहा वैशाली जिले की मनहार विधानसभा सीट से 2015 से 2020 के बीच विधायक रह चुके हैं.
  • हालांकि 2020 के चुनाव में आरजेडी की वीना देवी से उन्हें मात दी.
  • उमेश कुशवाहा कि पढ़ाई लिखाई आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज, शाहपुर पटोरी से हुई है.
  • राजनीति के अलावा उमेश कुशवाहा व्यापार भी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details