पटनाःसप्ताह के हर दिन की तरह शनिवार ( Saturday Importance ) का भी अपना महत्व है. शनिवार भगवान शनिदेव ( Shanidev ) का दिन होता है. यह दिन शनिदेव की पूजा (Shanidev Pooja) के लिए विशेष दिन माना गया है. क्योंकि शनिवार का कारक ग्रह शनि ही है. आइए जानते हैं इस दिन से जुड़ी अहम बातें.
शनिवार क्यों है खास, जानें इस दिन क्या करें और क्या न करें! - शनि देवता
सप्ताह के हर दिन की तरह शनिवार (Saturday Importance) का भी अपना महत्व है. शनिवार भगवान शनिदेव (Shanidev) का दिन होता है. यह दिन शनिदेव की पूजा (Shanidev Pooja) के लिए विशेष दिन माना गया है. क्योंकि शनिवार का कारक ग्रह शनि ही है.
![शनिवार क्यों है खास, जानें इस दिन क्या करें और क्या न करें! शनिवार का महत्व](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12022252-thumbnail-3x2-saturday.jpg)
शनिवार का महत्व
शनिवार के दिन शनिदेव के साथ हनुमान जी की भी पूजा की जाती है.
- कहा जाता है कि शनिवार को जो भी हनुमान की पूजा करते है. उन्हें शनि के दोष का सामना नहीं करना पड़ता है.
- शनिदेव की नियमानुसार पूजा और व्रत करने से शनिदेव की कृपा होती है और सारे दुख खत्म हो जाते हैं.
- शनिदेव हर एक बुरे काम का फल मनुष्य को जरूर देते हैं. इंसान की गलतियों पर शनिदेव अपनी खास नजर रखते हैं.
- शनिवार के दिन काले वस्त्रों और काली वस्तुओं को किसी गरीब को दान में देना चाहिए. काला वस्त्र शनिदेव का प्रिय है.
- शनिदेव की पूजा में लाल रंग का कुछ भी न चढ़ाएं. क्योंकि लाल रंग मंगल ग्रह से संबंधित हैं. मंगल ग्रह को भी शनि का शत्रु माना जाता है.
- शनिवार को शनिदेव को काले तिल और काली उड़द चढ़ाएं.
- शनिदेव की पूजा करते समय साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए.
- हनुमान जी की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन व्रत करके शाम के समय बूंदी का प्रसाद बांटने से पैसों की तंगी दूर हो जाती है.
- जीवन की समस्त समस्याओं के निवारण के लिए शनिवार की शाम हनुमान जी के मंदिर में जाएं और रामरक्षा स्त्रोत का पाठ करें.
- शनिवार के दिन तेल, लकड़ी, कोयला, नमक, लोहे की वस्तु खरीदने से बचें. वर्ना कोई संकट आ सकता है.
- शनिवार के दिन लड़की को ससुराल नहीं भेजना चाहिए.
- शनिवार के दिन शाम को पीपल के पेड़ में जल चढ़ाना चाहिए और तिल या सरसों तेल का दीपक जलाना चाहिए.