पटना:बिहार की राजधानी पटना में एक शख्स विनोद सिंह (Gau Palak Vinod Singh) ने एक शानदार पहल की है, जिसके तहत उन्होंने ना केवल गाय को बचाने का बीड़ा उठाया है, बल्कि लोगों के लिए शुद्ध दूध और घी भी उपलब्ध कराते हैं. राजधानी पटना के बिहटा-सरमेरा पथ पर बिशनपुरा गांव में 55 बीघे के परिसर में बनी गौशाला पटना वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र है. ऑक्सीजन गौशाला में 150 से ज्यादा गिर गाय (Gir Cow Shed) हैं.
ये भी पढ़ें-द्वापर युग में चर्चित गिर की गाय को लेकर आजकल चर्चा में है सोनपुर, दर्शन के लिए पहुंच रहे लोग
दरअसल, तीन साल पहले विनोद सिंह ने गाय को बचाने के उद्देश्य से गिर गायों की ऑक्सीजन गौशाला स्थापित करने का फैसला किया. दरअसल, गिर गाय का दूध आसानी से उपलब्ध नहीं है. अगर दूध के रेट की बात कर लें तो ₹140 प्रति लीटर दूध की कीमत है और शुद्ध घी की कीमत ₹4800 प्रति किलो है. 1 किलो घी बनाने में 30 किलो दूध की दरकार होती है. गिर गाय प्रति ब्यांत में औसतन 2100 लीटर से ज्यादा दूध देती है. डायबिटीज और हाई ब्लडप्रेशर समेत कई बीमारियों के मरीज तो ढूंंढकर अच्छे भाव देकर ये दूध ले जाते हैं.
गुजरात के अलावा गिर गाय की नस्ल राजस्थान और महाराष्ट्र में भी पाई जाती है. मध्य प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लेकर यह नस्ल ब्राजील तक फेमस है. इसे देसण, गुजराती, सूरती, काठियावाड़ी और सोरठी भी कहा जाता है. इन गायों का शरीर लाल रंग का होता है, जिस पर सफेद धब्बे होते हैं. गिर गाय का सिर गुबंद के आकार का होता है और कान लंबे होते हैं. इसका जीवनकाल करीब 12 से 15 साल तक का होता है. इनका वजन लगभग 400-475 किलो तक हो सकता है. अपने जीवनकाल में ये गाय 6 से 12 बच्चे पैदा कर सकती हैं.
गिर गाय की कीमत करीब 5 लाख रुपये तक हो सकती है. ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप कहां से, कितनी उम्र की और कैसी गाय खरीदते हैं. गिर गाय को खरीदने के लिए आप पशु किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग भी कर सकते हैं. सरकार पशुपालन के जरिए भी किसानों की इनकम बढ़ाना चाहती है. ऐसे में किसानों के पास अपने पशु हो इसक ध्यान रखते हुए पशुपालक किसानों को बिना गारंटी के लोन उपलब्ध कराया जाता है. इस स्कीम का उद्देश्य किसानों को दूध देने वाले पशुओं की खरीद में मदद करना है. अगर गिर गाय खरीदने में आपके पास पैसे कम पड़ रहे हों तो आप पशु किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये बैंक से लोन ले सकते हैं. पशुपालकों को सरकार सब्सिडी भी देती है.