पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत हासिल होने के बाद आज नई सरकार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत कई अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे. एनडीए की नई सरकार में जहां नीतीश कुमार 7वीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे. वहीं कटिहार से 4 बार विधायक रहे तारकिशोर प्रसाद पहली बार बिहार के उपमुख्यमंत्री बनेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बीते रविवार को बिहार की राजधानी पटना में सीएम आवास पर एनडीए के घटक दलों की बैठक हुई. जहां तारकिशोर प्रसाद को भाजपा के विधानमंडल दल का नेता चुना गया. वहीं, उपनेता की जिम्मेदारी रेणु देवी को मिली है.
बयान देते विधायक तारकिशोर प्रसाद आईये आपको बतातें है कि कौन हैं तारकिशोर प्रसाद, जिन्हें बिहार की एनडीए सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
तारकिशोर प्रसाद कटिहार सीट से 4 बार विधायक रहे हैं. बिहार की राजनीति में उनकी अच्छी पकड़ है. तारकिशोर कटिहार के ही रहने वाले हैं. 64 साल के तारकिशोर प्रसाद को चौथी बार कटिहार सीट से लड़ने का मौका मिला. इस चुनाव में उन्होंने आरजेडी के डॉ राम प्रकाश महतो को हराया है.
- शांत स्वभाव के नेता हैं तारकिशोर प्रसाद
साल 2015 में महागठबंधन की लहर में भी तारकिशोर ने चुनाव जीता. 2020 में वे चौथी बार कटिहार से विधायक चुने गए हैं. संगठन में कई पदों पर रह चुके तारकिशोर प्रसाद अप्रत्याशित रूप से पार्टी के विधानमंडल दल के नेता चुने गए. विभिन्न मोर्चों पर पार्टी का मजबूती से पक्ष रखना तार किशोर प्रसाद की खासियत है. तारकिशोर प्रसाद शांत स्वभाव के नेता हैं. - व्यापार और कृषि भी संभालते हैं तारकिशोर
बात अगर शिक्षा कि करें तो वे 12वीं पास हैं. वहीं बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दिए गए हलफनामे के मुताबिक तारकिशोर प्रसाद करोड़पति हैं. चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार वे व्यापार और कृषि भी संभालते हैं. - 1.4 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति
तारकिशोर प्रसाद की कुल घोषित संपत्ति 1.9 करोड़ रुपये है, जिसमें 49.4 लाख रुपये चल संपत्ति है और 1.4 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. तारकिशोर प्रसाद कुल घोषित आय 3.7 लाख है, जिसमें 3.7 लाख रुपये उनकी व्यक्तिगत आय है. - कटिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के थे अध्यक्ष
तारकिशोर प्रसाद की पत्नी का नाम रेणु प्रसाद है. वे वैश्य समुदाय से आते हैं और आरएसएस से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं. 2001 में वो कटिहार में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष भी रहे.