पटना :कहते हैं किसी भी प्रदेश की तरक्की तभी संभव है, जब वहां पर कल कारखाने लगें. उद्योगों की स्थापना है. रोजगार के अवर बढ़ें. तभी तो सभी राज्य इसको लेकर काम करती रहती है. उद्योगों के स्थापना के लिए कई तरह के प्रलोभन भी दिए जाते हैं.
उद्योग स्थापना के लिए सरकार की ओर से योजना :बिहार सरकार भी चाहती है कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार मिले. प्रदेश तरक्की की राह पर अग्रसर हो. तभी तो उद्योग स्थापना के लिए सरकार की ओर से योजना चलायी जा रही है. उद्योग विभाग उद्योगपतियों और कारोबारियों को अपनी ओर आकृष्ठ करने के लिए प्रलोभन भी दे रही है.
सरकार क्या दे रही है सहायता : बिहार सरकार द्वारा इंवेस्ट बिहार का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसमें कहा जा रहा है कि राज्य में उद्योग लगाएं सरकार से सहायता पाएं. जीएसटी की वापसी, स्टांप शुल्क में छूट, कपड़े और चमड़े उद्योग को विशेष सहायता, सस्ती दरों पर औद्योगिग क्षेत्रों में जमीन, कम दरों पर बिजली जैसी सुविधा दी जाएगी.
वक्त बताएगा सरकार की योजना कितनी सफल :बिहार में उद्योगों की स्थापना के लिए आए दिन बिहार उद्योग विभाग द्वारा समिट का आयोजन किया जाता है. दूसरे राज्यों में जाकर भी मंत्री और विभाग के अधिकारी इसको लेकर प्रयासरत दिखते हैं. वैसे तो कई उद्योगपतियों द्वारा रुचि दिखाई जा रही है. पर यह तो आने वाले समय में पता चलेगा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना का कितना लाभ जमीन पर मिलता है.
योजनाओं से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें:-
Bihar Govt Scheme : बस आप खेलो और बिहार का नाम रोशन करो, सरकार नौकरी देने के लिए तैयार बैठी है
Bihar Govt Scheme : बिहार सरकार किसानों के लिए चला रही है यह योजना, 80 प्रतिशत मिलता है अनुदान
Bihar Govt Scheme : महिलाओं को बिहार सरकार दे रही है 10 लाख, जानें कैसे करें अप्लाई
Bihar Govt Scheme : क्या आप भी बिहार में बेरोजगार हैं, सरकार आपको देगी 12 हजार, जानिए कैसे
Jal Jeevan Haryali Yojana : बिहार सरकार दे रही है 75 हजार, जानें कैसे करें अप्लाई