बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब रविवार को भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आना होगा ऑफिस, KK पाठक का नया फरमान - ईटीवी भारत बिहार

KK Pathak: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के नए आदेश से खलबली मची है. इस बार आदेश अधिकारियों के लिए है. इसमें कहा गया है कि अब रविवार के दिन भी कार्यालय खुले रहेंगे और अधिकारियों को कार्यालय आना अनिवार्य होगा. पढ़ें पूरी खबर.

रविवार को भी अधिकारियों को आना होगा कार्यालय
रविवार को भी अधिकारियों को आना होगा कार्यालय

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 12:29 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 12:38 PM IST

पटना:शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने नया फरमान जारी किया है. यह फरमान शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लिए है. सभी जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्रत्येक रविवार को जिला मुख्यालय स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय में उपस्थित रहना होगा.

केके पाठक का एक और फरमान: प्रत्येक रविवार को शिक्षा सेवा के पदाधिकारी की समीक्षा बैठक की जाएगी. इस समीक्षा बैठक में पटना के शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक भी जुड़े रहेंगे और यह हाई लेवल मीटिंग होगी.

केके पाठक का एक और फरमान

रविवार को भी अधिकारियों को आना होगा कार्यालय: एक सप्ताह में अधिकारियों ने क्या-क्या जिले में कार्य किया है? कितने विद्यालयों का निरीक्षण किया है? और विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति क्या है? इस पर विस्तार से वरीय अधिकारी जानकारी प्राप्त करेंगे. मिशन दक्ष कार्यक्रम कैसा चल रहा है, इसका भी ब्योरा पेश किया जाएगा. शिक्षा सेवा के सभी पदाधिकारी को रविवार की बैठक में शामिल होना अनिवार्य है.

केके पाठक के फरमान से हड़कंप: केके पाठक जब से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बने हैं, शिक्षा विभाग सुर्खियों में है. शिक्षकों के लिए सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक विद्यालय में रहना अनिवार्य हो गया है. इसका अधिकारी निरीक्षण भी कर रहे हैं और निरीक्षण के क्रम में जहां भी 5:00 बजे से पहले विद्यालय से शिक्षक गायब मिल रहे हैं वहां शिक्षकों का वेतन काटा जा रहा है. प्रतिदिन हेड मास्टर, शिक्षा विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में स्कूल में बच्चों की उपस्थिति का विवरण और शिक्षकों ने क्या पढ़ाया है और अगले दिन क्या पढ़ाएंगे इसका विवरण दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें :KK Pathak के आदेश के बाद सरकारी स्कूलों से कटे लगभग 22 लाख छात्रों के नाम, क्या शिक्षा के अधिकार का हुआ है उल्लंघन?

Last Updated : Dec 19, 2023, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details