पटना:देशभर में कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर लगातार किसानों का आंदोलन चल रहा है. वहीं, बिहार में किसान आंदोलन को तेज करने के लिए भारतीय किसान संगठन समन्वय समिति की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. किसान संगठन की ओर से आगामी 25 मार्च को रोहतास में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-बिहार में बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर पिता और चाचा पर चाकू से हमला
किसान महापंचायत का आयोजन
किसान महापंचायत में राष्ट्रीय किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत, बलवीर सिंह राजेवाल, दर्शनपाल सिंह सहित अनेक किसान नेता भाग लेंगे. किसान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामाशंकर सरकार ने बताया कि शुरुआती दिनों से ही बिहार में लगातार आंदोलन चल रहा है. जब कोई आंदोलन चलता है तो सरकार ट्रेन बंद कर देती है ताकि किसान दिल्ली ना पहुंच पाए. इसलिए बिहार में किसान आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए 25 मार्च से महापंचायत का आयोजन किया जाएगा.
जारी रहेगा आंदोलन
रामाशंकर सरकार ने बताया कि बिहार के हर जिलों में जाकर किसानों को जागरूक करने का काम किया जाएगा और किसान पंचायत लगाया जाएगा. यह आंदोलन तीनों कृषि विरोधी काले कानून की वापसी और एमएसपी पर कानून बनाने की मांग को लेकर किया जाएगा. जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा.