बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कृषि विभाग ने लगाया किसान चौपाल, आधुनिक खेती को लेकर किया गया जागरूक - Agriculture Minister Prem Kumar

दानापुर में कृषि विभाग की ओर से किसान चौपाल का आयोजन किया गया. वहीं, इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री प्रेम कुमार सहित स्थानीय विधायक मौजूद रहे. वहीं, इस आयोजन के माध्यम से किसानोें को जागरुक करने की कोशिश की जा रही है.

danapur

By

Published : Nov 21, 2019, 7:16 AM IST

पटना:केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों को खेती संबधी योजना के बारे में जानकारी देने के लिए किसान चौपाल का आयोजन किया गया. दानापुर के जमालुद्दीनचक पंचायत के गुरगांवां गांव से इस चौपाल की शुरुवात की गई. इसके साथ ही प्रदेश के 534 प्रखंडों के सभी पंचायतों में भी इस योजना की शुरूआत हो गई है.

कार्यक्रम में स्थानीय विधायक मौजूद
दानापुर से किसान चौपाल का उद्घाटन कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने किया. इस मौके पर काफी संख्या में आये किसानों के अलावा स्थानीय विधायक आशा सिन्हा सहित कृषि विभाग के तमाम वरीय अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, रवि फसल से पहले इतने बड़े पैमाने पर किसान चौपाल आयोजित करने का उद्देश्य यह है, कि किसानों तक सरकार की सभी योजनाओं को पहुंचाना. 20 नम्बर से 5 दिसंबर तक चलने वाले इस किसान चौपाल के माध्यम से किसानों को रवि फसल के बारे में जानकारी दी जाएगी.

किसान चौपाल में मौजूद किसान

ये भी पढ़ें: वैशाली : घर में घुसकर महिला की गला रेत कर हत्या

किसान चौपाल का आयोजन
कार्यक्रम में मैजूद कृषि विभाग के अधिकारियों और कृषि वैज्ञानिकों ने चौपाल में शामिल किसानों को उन्नत खेती को लेकर जानकारी दी. साथ ही यह भी बताया कि सरकार और विभाग राज्य के किसानों के साथ है क्योंकि ये राज्य कृषि प्रधान राज्य है.

कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि मंत्री प्रेम कुमार और अन्य लोग

'बड़े पैमाने पर किसान चौपाल का आयोजन'
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि किसानों तक सरकार और विभाग पहुंच सके, यही कृषि विभाग की पहली प्राथमिकता है और इसके लिए किसान चौपाल से बेहतर मंच नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि एक साथ इतने बड़े पैमाने पर किसान चौपाल का आयोजन करने का सिर्फ एक ही मकसद है ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचना और उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जोड़ना.

किसान चौपाल का किया गया आयोजन

'जलवायु परिवर्तन से हो रहा है नुकसान'
मंत्री ने कहा कि इस चौपाल में जैविक खेती के बारे में बताने के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन से हो रहे नुकसान के बारे में भी बताया जाएगा. इसके साथ ही कौन-कौन सी खेती जलवायु के हिसाब से किसानों के लिए बेहतर है. इसके बारे में भी बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार सिर्फ और सिर्फ किसानों की भलाई चाहती है इसलिए उनकी उन्नति के लिए कृषि विभाग नए-नए आयामों को किसान और खेती से जोड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details