नई दिल्ली/पटना:राष्ट्रीय राजधानी केरानी झांसी रोड के अनाज मंडी में भीषण आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस पूरी घटना को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कीर्ति आजाद ने दर्दनाक हादसा बताया और मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि ये राजनीति करने का वक्त नहीं है. लेकिन इस प्रकार की घटना प्रशासन की लापरवाही से घटती है. साथ ही उन्होंने कहा कि दोषियों को सस्पेंड नहीं, बल्कि टर्मिनेट कर देना चाहिए.
समय से नहीं मिली एंबुलेंस की सुविधा
कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने कहा कि इस घटना के दौरान घायलों को समय से एंबुलेंस की सुविधा भी नहीं मिली. उन्हें ऑटो में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जो काफी निंदनीय है. उन्होंने कहा कि व्यवस्था को बनाने में बहुत अधिक समय लगा. जिसकी वजह से इतनी बड़ी संख्या में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. 15 वर्षों से दिल्ली नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी काबिज है. उसे और दिल्ली सरकार को जो काम करना चाहिए था, वह दोनों ने नहीं किया है, जिसके कारण यह घटना हुई है.