बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'किरकेट' का प्रीमियर, कीर्ति आजाद बोले- 'खेल में राजनीति' और 'राजनीति का खेल' दिखाता है ये फिल्म - कीर्ति आजाद की फिल्म

'किरकेट' फिल्म की कहानी मूल रूप से बिहार क्रिकेट संघ और रणजी टीम की मान्यता पर आधारित है. इस फिल्म में पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने भी अभिनय किया है. यह फिल्म संघर्ष को लेकर अच्छा संदेश दिया है.

पटना

By

Published : Oct 17, 2019, 9:28 PM IST

पटना: राजधानी में स्थित पी एंड एम मॉल में क्रिकेट जगत से जुड़ी फिल्म 'किरकेट' का प्रीमियर किया गया. इस फिल्म में पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने भी अभिनय किया है. इस मौके पर कीर्ति आजाद सहित फिल्म के कई कलाकार मौजूद थे. ये फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

'किरकेट' फिल्म प्रीमियर के मौके पर कीर्ति आजाद ने कहा कि खेल से जुड़ी सभी समस्याओं को इसमें दिखाया गया है. बिहार की राजनीति का खेल और खेल में राजनीति को भी दिखाया गया है. बिहार में क्रिकेट के लिए कोई इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है. मोइनुल हक स्टेडियम भी बुरे हाल में है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बिहार क्रिकेट को मान्यता मिली. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को हर सभंव मदद करने के लिए तैयार हूं.

पूर्व सांसद कीर्ति आजाद

'बिहार में बहुत प्यार मिला'
वहीं, फिल्म में काम कर रही अभिनेत्री सोनम छाबड़ा ने बताया कि फिल्म में काम कर बहुत अच्छा लगा. 'किरकेट' में एक सच्ची कहानी दिखाई गई है. फिल्म में संघर्ष को लेकर अच्छा संदेश दिया गया है. बिहार के लोकेशन में शूटिंग करना एक रोमांचकारी अनुभव रहा. यहां लोगों से बहुत प्यार मिला, खासकर यहां का लिट्टी-चोखा बहुत पसंद आया.

फिल्म कलाकारों का बयान

बिहार क्रिकेट पर आधरित है फिल्म
बता दें कि 'किरकेट' फिल्म की कहानी मूल रूप से बिहार क्रिकेट संघ और रणजी टीम की मान्यता पर आधारित है. रणजी टीम के बंटवारे और रणजी टीम की मान्यता रद्द की कहानी को इसमें दिखाया गया है. फिल्म में पूर्व सांसद कीर्ति झा आजाद एक राजनेता का रोल निभाया है. फिल्म में वो बिहार में क्रिकेट को मान्यता दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details