पटना:बिहार की राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पीएनटी कॉलोनी में कूड़े के ढेर से 127 खोखा बरामद ( kiosks recovered from garbage in patna ) किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम सीसीटीवी के माध्यम से जांच करने में जुट गई है. पुलिस कचरे के ढेर पर खोखा फेंकने वाले व्यक्ति की भी तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें:पटना से बकरी चुराने वैशाली पहुंचे कई चोर, एक को पकड़कर ग्रामीणों ने पीटा फिर अस्पताल में कराया भर्ती
दरअसल, पीएनटी कॉलोनी इलाके में सुबह-सुबह कचरा साफ कर रहे नगर निगम के कर्मियों ने कचरे के ढेर से एक प्लास्टिक बरामद किया. जब प्लास्टिक को खोलकर देखा गया, तो उसमें खोखा था. जिसके बाद नगर निगम कर्मियों ने आनन-फानन में इस पूरे मामले की जानकारी कोतवाली थानाध्यक्ष को दी. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली थाने की पुलिस ने कचरे के ढेर से कुल 127 पीस खोखा बरामद किया.