पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav Wedding), राज श्री (रेचल) के साथ पटना में हैं. नव विवाहित जोड़े को बधाई और आशीर्वाद देने के लिए लोग राबड़ी आवास पहुंच रहे हैं. ऐसे में किन्नर समाज (Kinnara Congratulate Tejashwi And Raj Shree) भी दोनों को बधाई देने के लिए पहुंचा हुआ है. रात दो बजे से इंतजार करने के बाद आखिरकार किन्नरों को अंदर प्रवेश करने की इजाजत मिली. इसके बाद तो राबड़ी आवास के अंदर काफी देर तक किन्नरों का नाच-गाना चलता रहा.
यह भी पढ़ें-तेजस्वी की पत्नी को लालू यादव ने दिया नया नाम, जानिये- क्या कहकर बुलाएंगे
तेजस्वी और राज श्री को शादी की बधाई देने हर कोई पहुंच रहा है. ऐसे में किन्नर भला कैसे पीछे रहते. उन्हें भी पता है कि, लालू के लाल की शादी की खुशी में नाच-गाना करने से जितना फायदा होगा उतना शायद ही कभी हो. हालांकि किन्नरों को थोड़ी परेशानी जरूर झेलनी पड़ी. राबड़ी आवास के बाहर गेट पर काफी इंतजार इनको करना पड़ा. उन्हें इंतजार इस बात का था कि, कब तेजस्वी उन्हें अंदर बुलाएं. आखिरकार उनकी मुराद पूरी हुई और सभी किन्नरों को अंदर आने की इजाजत दे दी गई.
राबड़ी आवास पर किन्ररों का नाच गाना ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पत्नी रेचल संग पहुंचे पटना, आतिशबाजियों के साथ हुआ स्वागत
सूत्रों से मिल रही खबरों के अनुसार किन्नरों को तेजस्वी ने नाराज नहीं किया, बल्कि उनका नाच गाना देखने के लिए पत्नी संग बाहर भी आए. साथ ही 51 हजार रुपये किन्नरों को दिया गया है. लेकिन किन्नरों को और ज्यादा पैसे चाहिए. उनका कहना है कि, ऐसा मौका बार-बार थोड़ी न आता है. किन्नर, तेजस्वी की मम्मी यानी कि राबड़ी देवी से सोना चांदी के गहने उपहार स्वरूप देने की मांग कर रहे हैं. वहीं खुशी के इस मौके पर राबड़ी देवी किन्नरों के आगमन की लाइव तस्वीरें राजद सुप्रीमो लालू यादव को दिखातीं नजर आईं. बता दें कि लालू फिलहाल दिल्ली में हैं.
आपको बता दें कि भीड़-भाड़ से दूर दिल्ली के एक फार्म हाउस में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने अपने करीबी रिश्तेदारों और अखिलेश यादव और डिंपल यादव की मौजूदगी में अपनी खास दोस्त रेचल के साथ 9 दिसंबर को शादी की है. हिंदू रीति रिवाज से उन्होंने अपने क्रिश्चियन दोस्त से शादी रचाई है. शादी के बाद ये चर्चा जोरों पर थी कि वे पटना कब आएंगे, क्योंकि पटना में उन्होंने ना तो किसी को जानकारी दी थी और ना ही यहां से किसी को बुलाया था.
ये भी पढ़ें: बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी यादव को दी बधाई, कहा- अंतर्जातीय शादी कर किया बड़ा काम
सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पत्नी रेचल के साथ पटना पहुंचे (Tejashwi Yadav reached Patna with wife Rachel) थे. दिल्ली में शादी के बाद रेचल पहली बार अपने ससुराल आयी हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. अब राबड़ी आवास पर भी दोनों को बधाई देने का सिलसिला जारी है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP