बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किलकारी के ऑनलाइन समर कैंप 'चक धूम धूम' का हुआ समापन, सबसे अलग रहा इस साल का आयोजन

किलकारी पिछले 10 वर्षों से लगातार गर्मी की छुट्टी में चक धूम धूम समर कैंप का आयोजन करता आ रहा है. हालांकि, लॉकडाउन के कारण इस साल ऑनलाइन आयोजन किया जिसमें दूसरे राज्यों के बच्चों ने भी भाग लिया.

patna
ऑनलाइन समर कैंप चक धूम धूम का समापन

By

Published : Jun 16, 2020, 10:53 PM IST

पटनाःकिलकारी का ऑनलाइन समर कैंप 'चक धूम धूम' का मंगलवार को समापन हो गया. इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए 11वीं समर कैंप का आयोजन ऑनलाइन किया गया. जिसमें कुल 15 सौ बच्चों ने भाग लिया. इस वर्ष 18 विधाओं में 50 तरह की गतिविधियां शामिल की गई. हर वर्ष कार्यक्रम का आयोजन ऑफलाइन किया जाता था जिसमें बच्चे पटना के या फिर किलकारी के होते थे. हालांकि, इस वर्ष दूसरे राज्यों से भी बच्चों ने हिस्सा लिया.

इस साल भी 8 साल से 16 साल के बच्चों ने इस समर कैंप में हिस्सा लिया. किलकारी निदेशक ज्योति परिहार ने बताया कि पहली बार ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डिटिटल रुप में इसकी शुरुआत करने में काफी डर लग रहा था. वहीं, यह कार्य काफी चुनौतीपूर्ण भी. खासकर बच्चों के इंटरेक्शन कैसे किया जाएगा. लेकिन कार्यक्रम काफी बेहतर हुआ. इस वर्ष बच्चों ने काफी चीजें सीखी है और सभी की एक आर्ट गैलरी तैयार की गई है. उस गैलरी के साथ बच्चे अपनी फोटो शेयर करेंगे और बच्चों ने जो कुछ नया सीखा या प्रशिक्षकों ने सिखाया है उसके अनुरुप एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

ऑनलाइन प्रस्तुति देते बच्चे

बच्चों ने दी ऑनलाइन प्रस्तुति

बता दें कि इस बार कई चीजें काफी खास रही. जिसमें बच्चों ने फोम से पपेट बनाना, लाइव एक्ट,स्कीपिंग के साथ नृत्य, गीत लिखना, कॉमेडी लिखना और प्रोग्राम बनाना अच्छे से सीखा. इस समर कैंप का आयोजन 1 जून से किया गया. रोजाना सुबह 10 बजे शाम 5 बजे तक समर कैंप चलता था. जिसमें बच्चों ने नाटक, नृत्य, संगीत, चित्रकला, हस्त कला, मूर्तिकला, फोटोग्राफी, सभी खेल, रेडियो शो, पपेट शो का प्रशिक्षण लिया और अपनी प्रस्तुति भी दी. खास बात यह रही कि बच्चों ने लॉकडाउन में घर पर रहकर खाली समय का बेहतर इस्तेमाल किया. साथ ही सभी डिजिटल रूप से भी एक दूसरे से रूबरू हुए.

किलकारी भवन पटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details