पटनाःकिलकारी का ऑनलाइन समर कैंप 'चक धूम धूम' का मंगलवार को समापन हो गया. इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए 11वीं समर कैंप का आयोजन ऑनलाइन किया गया. जिसमें कुल 15 सौ बच्चों ने भाग लिया. इस वर्ष 18 विधाओं में 50 तरह की गतिविधियां शामिल की गई. हर वर्ष कार्यक्रम का आयोजन ऑफलाइन किया जाता था जिसमें बच्चे पटना के या फिर किलकारी के होते थे. हालांकि, इस वर्ष दूसरे राज्यों से भी बच्चों ने हिस्सा लिया.
इस साल भी 8 साल से 16 साल के बच्चों ने इस समर कैंप में हिस्सा लिया. किलकारी निदेशक ज्योति परिहार ने बताया कि पहली बार ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डिटिटल रुप में इसकी शुरुआत करने में काफी डर लग रहा था. वहीं, यह कार्य काफी चुनौतीपूर्ण भी. खासकर बच्चों के इंटरेक्शन कैसे किया जाएगा. लेकिन कार्यक्रम काफी बेहतर हुआ. इस वर्ष बच्चों ने काफी चीजें सीखी है और सभी की एक आर्ट गैलरी तैयार की गई है. उस गैलरी के साथ बच्चे अपनी फोटो शेयर करेंगे और बच्चों ने जो कुछ नया सीखा या प्रशिक्षकों ने सिखाया है उसके अनुरुप एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी.