पटना में स्कूल संचालक का बच्चा बरामद पटना :राजधानी पटनाके राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक स्कूल संचालक (Kidnapping of school director child) के 16 माह बच्चे का अपहरण का मामला सामने आया है. अपहरण के महज 2 घंटे के बाद अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया. बच्चे का नाम शाश्वत है. इस अपहरण मामले में पुलिस ने भाई-बहन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के दौरान इन दोनों के पास से दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें : Nawada News: नवादा में रेलवे ट्रैक पर मिला बैंक मैनेजर का शव, जुआ खेलने का था शौकीन.. कर्ज के कारण खुदकुशी की आशंका
पैसा नहीं लौटाया तो कर लिया अपहरण :अपहरण कांड मामले का खुलासा करते हुए एसपी पूर्वी संदीप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अनीता और उसका भाई आदित्य राज ने बच्चे का अपहरण किया था. अनीता ने अपनी बच्ची का एडमिशन अपहृत शाश्वत के पिता के स्कूल में करवाया था. इस दौरान उसने 30 हजार रुपये स्कूल में जमा किए थे. इसी रुपए को वापस करने का दबाव बनाने लगे. जब स्कूल संचालक ने पैसे नहीं लौटाए तो अनीता अपने भाई के साथ स्कूल संचालक के बच्चे का अपहरण करने की योजना बनाई.
भाई-बहन ने किया अगवा: एसपी ने बताया कि स्कूल संचालक से पैसे की मांग कर लौट रही अनीता ने अपने भाई के साथ मिलकर स्कूल संचालक के घर में घुसकर उसके बच्चे का अपहरण कर लिया था. अपहरण के बाद अनीता और उसके भाई अपहृत को किसी सुदूर इलाके में ले जाकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए थे. हालांकि समय रहते ही पुलिस ने अपहृत बच्चे शाश्वत को अपहर्ताओं के चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया. पुलिस अनिता कुमारी और आदित्य राज को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
"राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के स्कूल संचालक के 16 माह के बच्चे का अपहरण का मामला सोमवार को प्रकाश में आया. मामला प्रकाश में आने के बाद एएसपी काम्या मिश्रा और राम कृष्णा नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम तैयार की गई. शाश्वत के अपहरण मामले में अनिता कुमारी और उसके भाई आदित्य राज को गिरफ्तार कर लिया गया है."- संदीप सिंह ,एसपी पूर्वी