पटना:बिहार के पटना जिले के मसौढ़ी बाजार से 16 वर्षीय लड़की का अपहरण हो गया है. इस संबंध में लड़की के पिता ने धनरूआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनमें मसौढ़ी थाना के पकरी गांव निवासी मिट्ठू कुमार उर्फ आयरण कुमार, उसके पिता गुड्डी प्रसाद और उसकी मां के अलावे मसौढ़ी के दीघवां निवासी बिगन प्रसाद समेत चार अज्ञात लोग शामिल हैं. शनिवार को धनरूआ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में अपहरण और मर्डर से दहशत, BJP ने की योगी मॉडल की मांग
मसौढ़ी बाजार से लड़की गायब:दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि लड़की बीते सोमवार को घर से मसौढ़ी बाजार करने आयी थी. उस दिन शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने काफी खोजबीन की. इसी दौरान पता चला कि मिट्ठू कुमार के द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया है. आरोप है कि जब युवती के परिजन उसके घर पता करने गए तो वहां घर में ताला लटक रहा था. इसी बीच युवती के पिता को किसी माध्यम से जानकारी मिली कि मसौढ़ी थाना के दीघवां निवासी बिगन प्रसाद को लड़की के संबंध में जानकारी है.
मामला प्रेम प्रसंग का-थानेदार:आरोप है कि जब युवती के पिता बिगन प्रसाद से जाकर उनसे गुरुवार को घर पर मिले तो उन्होंने अगले दिन उसे वापस दिलाने का भरोसा जताया. आरोप यह भी है कि जब अगले दिन शुक्रवार को जब लड़की के पिता बिगन प्रसाद से मिले तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि मिट्ठू का मोबाईल बंद है और हमसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. लड़की के पिता ने मिट्ठू और उसके माता-पिता और बिगन प्रसाद के ऊपर आरोप लगाया है कि एक सुनियोजित तरीके से सभी मिलकर मेरी पुत्री का अपहरण कर लिया है. थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.