बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: संपत्ति विवाद में बुजुर्ग दम्पति के अपहरण होने की आशंका - पटना में संपत्ति विवाद में बुजुर्ग दम्पति का अपहरण होने की आशंका

पालीगंज थाना के एएसआई जय राम कुमार ने बताया की महिला दुर्गावती देवी ने मिल्की गांव निवासी ओंकार नाथ तिवारी उनकी पत्नी मोहर मनी देवी का अपहरण होने की लिखित आवेदन दिया है. ये मामला सम्पति विवाद का लग रहा है.

पटना
पटना

By

Published : Apr 4, 2020, 11:02 AM IST

पटना: जिला में एक बुजुर्ग दम्पति के अपहरण होने की आशंका का मामला सामने आया है. एक महिला ने पालीगंज थाना में बुजुर्ग दम्पति का अपहरण होने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

पालीगंज थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी बुजुर्ग दम्पति 65 वर्षीय ओंकार नाथ तिवारी उनकी पत्नी मोहर मनी देवी लगभग तीन महीना से घर से लापता हैं. बुजुर्ग दम्पति की बहन दुर्गावती देवी ने बताया कि मेरे भाई का मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहता है. उनकी पत्नी का भी स्वास्थ्य खराब चल रहा था. मेरे छोटे भाई की बेटी अनिता देवी और उसका पति तेगा पांडेय, रेखा देवी और उसका पति गौरव पांडेय जो बिहटा थाना के बेदौल गांव के निवासी हैं. संम्पति को हड़पने के नियत से ये लोग दोनों बुजुर्ग दम्पति का अपहरण किया है.

जांच में जुटी पुलिस

पालीगंज थाना के एएसआई जय राम कुमार ने बताया की महिला दुर्गावती देवी ने मिल्की गांव निवासी ओंकार नाथ तिवारी उनकी पत्नी मोहर मनी देवी का अपहरण होने की लिखित आवेदन दिया है. ये मामला सम्पति विवाद का लग रहा है. मामले की जांच कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details