बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपहरण का प्रकरण निकला प्रेम प्रसंग का मामला, लड़की ने कही शादी की बात

शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. इसी बीच पुलिस ने युवक का मोबाइल ट्रेस कर बुधवार को पटना के कंकड़बाग से लड़की को बरामद कर लिया. वहीं, युवक घटनास्थल से भागने में कामयाब रहा. थानाध्यक्ष ऋतु राज ने बताया कि लड़की अपनी मर्जी से शादी की बात कह रही है.

पटना
पटना

By

Published : Apr 16, 2020, 7:13 PM IST

पटना:बिक्रम थाने में नाबालिग लड़की के अपहरण संबंधित शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार को लड़की को बरामद कर लिया. पूछताछ के बाद लड़की के नाबालिग होने और उसका अपहरण कर लिए जाने का मामला झूठा निकला. पूरी कहानी प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है.

युवक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
दरअसल, बुधवार को मनेर थाना क्षेत्र में बिक्रम थाना क्षेत्र के आराप गांव रिश्तेदार के यहां गई हुई नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में एक युवक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. साथ ही लड़की के परिजनों ने पुलिस से बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार भी लगाई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कंकड़बाग से लड़की हुई बरामद
गौरतलब है कि शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. इसी बीच पुलिस ने युवक का मोबाइल ट्रेस कर बुधवार को पटना के कंकड़बाग से लड़की को बरामद कर लिया. वहीं, युवक घटनास्थल से भागने में कामयाब रहा. थानाध्यक्ष ऋतु राज ने बताया कि लड़की अपनी मर्जी से शादी की बात कह रही है.

'मेरा कोई अपहरण नहीं हुआ'
बरामद लड़की ने बताया कि मेरे परिजनों की ओर से थाने में मेरे अपहरण और नाबालिग होने का गलत आरोप लगाया गया है. मैने अपनी मर्जी से बिहटा मंदिर में बसंत से शादी की है. मेरा कोई अपहरण नहीं हुआ है. साथ ही लड़की ने पुलिस से अपने पति के साथ ससुराल में रहने की गुहार भी लगाई. पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि लड़की को बरामद कर लिया गया है. आगे मामले में माननीय न्ययालय के आदेश का पालन किया जयगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details