बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime News: रूपसपुर अपहरण मामले का खुलासा, नौकरी के नाम पर लिये पैसे वसूलने के लिए किया था अगवा - ETV Bharat News

पटना में एक युवक के अपहरण मामले का खुलासा (Kidnapping case disclosed in Patna) कर लिया गया है. युवक को जमुई से बरामद किया गया. वहीं सात अपहरणकर्ताओं को भी पुलिस ने धर दबोचा. अपहरणकर्ताओं ने बताया कि किशन ने नौकरी के नाम पर 15 लाख रुपये लिये थे. वही वसूलने के लिए वह हमलोगों के साथ स्वेच्छा से गया था और भाई से पैसा मांगने की बात कही थी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 15, 2023, 11:10 PM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के तिलक नगर निवासी किशन कुमार के अपहरण मामले का दानापुर एएसपी ने खुलासा कर दिया. सात अपहरणकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार (Seven accused of kidnapping case arrested in Patna) कर लिया. रूपसपुर इलाके से इवेन्ट संचालक किशन कुमार की अपहरण कांड की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने जमुई के लक्ष्मीपुर के आनंदपुरी से सात अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. वहीं किशन को सकुशल बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः Patna Crime: '40 लाख दो नहीं तो..' पटना में शिक्षक के बेटे का अपहरण, WhatsApp कॉल से मांगे पैसे

एमआईएस में नौकरी के नाम पर ठगी करता था किशनः गिरफ्तार युवकों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि अपहृत किशन ने एमईएस में चतुर्थ श्रेणी में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये लिया था. परंतु नौकरी नहीं लगाने पर अपने रुपये मांगने आये तो अपहृत किशन ने हमलोगों के साथ स्वेच्छा से जमुई गया था और कहा था कि मेरे भाई को फोन कर बीस लाख रुपये की मांग करो. एएसपी अभिनव धीमन ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि अपहृत किशन का भाई अमन कुमार पिछले शुक्रवार को रूपसपुर थाना पर अपने भाई 30 वर्षीय किशन कुमार के लापता होने की सूचना दी थी. वह 13 अप्रैल की रात्रि से लापता था. शुक्रवार को किशन के मोबाइल से कॉल आया और 20 लाख रुपये की डिमांड की गई है.

अपने रुपये वसूलने के लिए लड़कों ने किशन को उठायाः मामले को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक व तकनीकी विश्लेषण व सामान्ततर चल रहे आसूचना संकलन के आधार पर काण्ड के अपहृत किशन कुमार को जमुई के लक्ष्मीपुर से सकुशल बरामद कर लिया गया. अपहरण करने वाले 7 आरोपी जमुई के बब्लु कुमार, अमित कुमार उर्फ अमित भारती, नरेश कुमार, अनुभव कुमार, हवेली खड़गपुर, मुंगेर, प्रीतम कुमार उर्फ प्रितम विश्वकर्मा, चुरामन बिगहा, लखीसराय का सतीश कुमार, कुर्था, अरवल निवासी नितीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.

फर्जी परिचय पत्र दिखाकर पैसे ठगने का आरोपः अपहरण में शामिल एन्टिगा कार व 7 मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया. गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया है कि प्रत्येक युवकों को एमईएस में नौकरी दिलाने के लिए पर साढे तीन लाख रुपये कैश व खाता में ट्रांसफर्मर कराया गया है. कई बार हमलोगों को दिल्ली के छावनी क्षेत्र धौला कुआं ले गया था और फर्जी परिचय पत्र समेत अन्य कागजात बनाए हुए है. गिरफ्तार युवकों ने बताया कि अपहृत किशन हमलोगों को अपना नाम कार्तिक आर्यन बताया था.

15 लाख रुपया ठगने का आरोपःलड़कों ने बताया कि एमईएस के एमटीएस पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर हमलोगों से 15 लाख रुपये ठग लेने का आरोप लगाया है. एएसपी ने बताया कि इसकी जांच पडताल किया जा रहा है. सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने पर आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट ने अपहृत किशन से पूछताछ करने में जुट गई और गिरफ्तार युवकों से भी पूछताछ कर जानकारी हासिल करने में जुट गई है.

"अपहृत किशन का भाई अमन कुमार पिछले शुक्रवार को रूपसपुर थाना पर अपने भाई 30 वर्षीय किशन कुमार के लापता होने की सूचना दी थी. वह 13 अप्रैल की रात्रि से लापता था. शुक्रवार को किशन के मोबाइल से कॉल आया और 20 लाख रुपये की डिमांड की गई है. इसके बाद किशन सहित सात अपहर्ताओं को जमुई से गिरफ्तार किया गया"- अभिनव धीमन, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details