पटना : दानापुर में पिछले 29 अगस्त को तकियापर से अपह्त डॉक्टर के बेटे को पुलिस ने बेगूसराय से बरामद (Kidnapped youth recovered from Begusarai) कर एक महिला समेत पांच अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया है. अपहर्ता बकाया 29 लाख रूपये वसूली को लेकर युवक का अपहरण किया था और उसे बेगुसराय के होटल सायोनारा में बंधक बनाकर रखे हुए थे. अपहृत युवक के साथ मारपीट करने के अलावा उसे अप्राकृतिक यौनचार कर प्रताड़ित भी किया जा रहा था. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपहरण के सूत्रधार मनीषा देवी के साथ संजय सिंह, रजनीश उर्फ अभिषेक , राकेश कुमार व अभिनंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें :-Patna Crime News: अपहरण मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने दानापुर से फल व्यापारी को किया गिरफ्तार, ट्रक बरामद
29 अगस्त की शाम घर से किया था अगवा :थाना प्रभारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि थाने के तकियापर स्थित शिव मंदिर के पास के निवासी कृष्ण चंद्र प्रकाश के 25 वर्षीय पुत्र नवनीत प्रकाश को पिछले 29 अगस्त की शाम दो बदमाशों ने जबरन घर से अगवा कर लिया था. अपह्त की बहन सुकन्या प्रकाश ने स्थानीय थाने में 30 अगस्त को मामला दर्ज करते हुए रजनीश उर्फ अभिषेक, संजय, रवि व रौनक पर जबरन भाई को अगवा कर लेने का आरोप लगाया था. थाना प्रभारी ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एएसआई धीरेंद्र यादव, सिपाही सुधांशु कुमार , कनिष्क कुमार , घनश्याम कुमार व राहुल कुमार राय की टीम गठित कर अपह्त युवक की बरामदगी व अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई.
बेगूसराय के होटल सायोनारा में हुई छापेमारी :उन्होंने बताया कि अनुसंधान व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पाटलिपुत्र थाने के गोसाई टोला आरडी होटल गली में छापेमारी कर संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार संजय की निशानदेही पर टीम ने हथियादह थाना प्रभारी राकेश कुमार के साथ बेगूसराय स्थित होटल सायोनारा में छापेमारी की गई और दरभंगा जिले के आनंदपुर थाने के गोरापट्टी निवासी रोशन कुमार, बेगूसराय के बलिया मनसेरपुर के अभिनंदन कुमार, बेगूसराय के तेल्हाड़ा थाने के अयोध्या बाड़ी निवासी हिमांशु कुमर उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया और अपह्त नवनीत को सकुशल बरामद कर लिया गया.