बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime News: बिहटा से अपहृत छात्र की हत्या, शव को पेट्रोल छिड़क कर जलाने का प्रयास - छात्र की अपहरण के बाद हत्या

बिहटा से अपहृत छात्र तुषार की अपराधी ने हत्या कर (murdered student after Kidnapping ) दी. अपहरण के एक घंटे बाद ही उसकी हत्या कर दी गयी थी. हत्या करने के बाद शव को जलाने का प्रयास किया गया था. पुलिस ने अपहरण और हत्या मामले के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. पढ़ें, पूरी खबर.

तुषार की हत्या.
तुषार की हत्या.

By

Published : Mar 19, 2023, 6:47 PM IST

पटना: राजधानी पटना के बिहटा थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव से अपहृत छात्र तुषार कुमार की हत्या कर दी (Kidnapped student Tushar murdered in Bihta) गयी. अपराधियों ने पट्रोल छिड़कर शव को जलाने का प्रयास किया. शनिवार को बिहटा के ईएसआईसी हॉस्पिटल के पीछे एक अज्ञात अधजला शव मिला था. जांच में यह पुष्टी हुई कि शव तुषार का ही है. पुलिस ने मुख्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि 16 मार्च को तुषार का अपहरण कर लिया गया था.

इसे भी पढ़ेंः Tushar kumar kidnapping case : बिहटा से अपहृत छात्र का अबतक नहीं मिला सुराग, दहशत में परिजन

रोते-बिलखते परिजन.
हत्या की सूचना पर जमा लोगों की भीड़.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हालः गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि अपहरण के एक घंटे के बाद ही तुषार की हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए पेट्रोल छिड़कर शव को जला दिया था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कर्ज चुकाने को लेकर उसने इस घटना को अंजाम दिया था. अपहरण के बाद फिरौती की मांग की थी. घटना की पुष्टि पटना एसएसपी ने की है. उधर, तुषार की हत्या किये जाने की सूचना मिलते है परिवार में कोहराम मच गया. उसके माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है. तुषार कुमार इकलौता पुत्र था.

कब हुआ था अपहरण: बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी राज किशोर पंडित का पुत्र तुषार कुमार छठी कक्षा में पढ़ता था. 16 मार्च की देर शाम वह कोचिंग से आया फिर बिना बताए घर से बाहर चला गया. इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा. फोन कर अपहरण की जानकारी दी गयी. अपराधी ने व्हाट्सएप कॉल और ऑडियो के जरिए 40 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी. रुपये नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी थी. तुषार के पिता राजकिशोर ने बताया था कि उनकी गांव में किसी से दुश्मनी नहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details