पटना: राजधानी के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती का कुछ दिन पहले अपहरण हो गया था. करीब 5 माह बाद युवती अपहर्ताओं के चंगुल से छूटकर अपने घर वापस आ गई. घर वापस आने के बाद उसके परिजन भी दंग रह गए. फिलहाल पुलिस पीड़िता के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
5 महीने बाद उत्तराखंड से वापस लौटी अपहृत युवती, परिजनों को सुनाई पूरी दास्तां
पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती का जनवरी में कॉलेज से लौटते समय अपहरण कर लिया गया था. वहीं, 5 महीने बाद वह युवती वापस लौट आई है.
परिजनों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से युवती बच गई. अपहृत युवती को देह व्यापार के धंधे में धकेलने की पूरी तैयारी कर ली गई थी. दरअसल युवती पटना के एक कॉलेज की छात्रा है. बताया जाता है कि जनवरी के महीने में युवती अपने कॉलेज से एडमिट कार्ड लेकर वापस लौट रही थी. इसी दौरान उसे एक महिला ने प्रसाद खिलाया और बेहोश हो जाने के बाद उसे उत्तराखंड लेकर चली गई.
जांच में जुटी पुलिस
पीड़िता ने बताया कि 31 मई की रात वो किसी तरह अपहर्ताओं के चंगुल से छूटकर भाग निकली और स्थानीय लोगों की मदद लेकर किसी तरह लखनऊ पहुंची. वहां से वाराणसी होते हुए वह गुरुवार को पटना अपने घर वापस आई. पीड़ित ने अपने परिजनों को जब पूरी दास्तां सुनाई. तो परिजनों ने इस पूरे मामले की जानकारी पत्रकार नगर थाने को दी. पुलिस युवती का बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.