बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: मोकामा में गड्ढे में डूबकर बच्चे की मौत

मोकामा (Mokama) के सिखारीचक में पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हाल के दिनों में कई जिलों से इस प्रकार की खबरें आ रही हैं.

पटना
पटना

By

Published : Jun 18, 2021, 8:19 AM IST

पटना:पटना (Patna) के मोकामा (Mokama) थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 सिखारीचक में पानी भरे एक गड्ढे में डूबकर एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई.

घटना के संबध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सिखारीचक निवासी परमानन्द पंडित उर्फ मुन्ना का पुत्र करण घर के पास ही अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. खेलने के दौरान ही वह अपने एक साथी के साथ पानी भरे एक गड्ढे में गिर गया.

ये भी पढ़ें:मधुबनीः एक गड्ढे में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत

डॉक्टर ने किया मृत घोषित
शोर-शराबा होने पर स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों को बाहर निकाला. एक बच्चा ठीक था, जबकि करण की स्थिति गंभीर थी. आनन-फानन में इलाज के लिए परिजन उसे लेकर नाजरथ अस्पताल गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिलते ही पुलिस ने किया मामला दर्ज
घटना की सूचना पर मोकामा पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एक मामला भी दर्ज किया या है.

ये भी पढ़ें :सीतामढ़ी में गड्ढे में डूबने से महिला की मौत

लगातार हो रही हैं ऐसी घटनाएं
राज्य में आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. इसके पहले नालंदा के परबलपुर प्रखंड क्षेत्र के तारा बिगहा गांव निवासी नवल प्रसाद के 12 वर्षीय पुत्र रवीश कुमार उर्फ विश्वजीत की सड़क किनारे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई थी.

वहीं कुछ ही दिन पहले सारण में भी पानी भरे गड्ढे में गिरने से दादा-पोता की मौत हो गई. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शवों को गड्ढे से बाहर निकाला गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details