पटना:बिहार की राजधानी पटना में विजयादशमी (Vidyadashmi In Patna) के दिन बड़ी देवी मारूफगंज और महाराजगंज बड़ी देवी का खोइछा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान आरती होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. कार्यक्रम की शुरुआत माता के जगराता से हुई.
इसे भी पढ़ें:पटना में भगवान राम ने कोरोना का किया दहन, बोले शिक्षा मंत्री- टीका से होगा महामारी के दानव का अंत
नवरात्रि के नौ दिन दुर्गा मंदिरों और घरों में मां की पूजा की गई. पूरे नौ दिनों तक शंख, ध्वनि, घंटा की गूंज सुनाई पड़ रही थी. वहीं, विजयादशमी (Vijaya Dashami 2021) के दिन कई जगहों पर खोइछा मिलन कार्यक्रम करने की भी परंपरा है. इसी क्रम में मारूफगंज और महराजगंज बड़ी देवी जी का खोइछा मिलन पुरानी सिटीकोर्ट के पास हर साल की तरह इस साल भी भक्ति-भाव से किया गया.
ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी: मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस पब्लिक के बीच भिड़ंत, महिला जवान समेत आधा दर्जन पुलिसवाले घायल
सदियों से चली आ रही खोइछा मिलन का मनोरम दृश्य देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए. सभी श्रद्धालुओं ने नम आंखों से बड़ी और छोटी देवी माता को विदाई दी. श्रद्धालु इस मिलन का विहंगम दृश्य को देखना कभी नहीं भूलते हैं. विजयादशमी के दिन सबसे बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. श्रद्धालु माता का जगराता करते हुए आरती के साथ मां का खोइछा मिलन करते हैं.
बता दें कि विजयादशमी के मौके पर पटना के कालिदास रंगालय में सांकेतिक तौर पर रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले भी जलाए गए. इसके साथ ही कोरोना का पुतला भी दहन किया गया. इस बारे में शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना दहन पर मिले संदेश को आगे बढ़ाने की जरूरत है. हमें रावण की ही तरह कोरोना का दहन भी करना है. इसके लिए बिहार सरकार बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चला रही है. इसके लिए जरूरी है कि लोग आगे बढ़कर टीका लगवाएं.
उन्होंने कहा कि आयोजन छोटा हो या बड़ा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मकसद सही होना चाहिए. आयोजनकर्ता को मैं बधाई और शुभकामना देता हूं. छोटी जगह में भी पूर्ण अनुशासित तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने रावण वध के मौके पर लोगों से अपील की. उन्होंने कहा, 'कोरोना उन्मूलन अभियान में लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. जो लोग बचे हुए हैं, वे टीका लेने जरूर जाएं. कोरोना का दहन करके रावण दहन कमेटी ने जो संदेश दिया है, उसे पूरा करने की जरूरत है.'