पटना: सुशांत सिंह का मामला अब बिहार वासियों के लिए भावनात्मक होता जा रहा है. इसी क्रम में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने सुशांत के बहन के लिए ट्वीट कर एक इमोशनल संदेश लिखा. खेसारी का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
खेसारी ने अपने ट्वीट में देशवासियों से सुशांत को न्याय दिलाने के लिए जी जान लगाने की अपील की है. उन्होंने आगे लिखा है कि सुशांत के चारों बहनों के साथ पूरा देश मजबूती से खड़ा है. बता दें कि बीते दिनों ही सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में फिल्म अभिनेत्री रिया उनके परिजनों के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद से यह मामला 'हॉट केक' बना हुआ है.
'पूरा देश सुशांत के साथ मजबूती से खड़ा'
खेसारी लाल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि रक्षाबंधन पर हर भाई अपने बहन को कुछ गिफ्ट देता है और बहन की मान सम्मान के लिए भाई भी बहुत कुछ करता है. इसलिए इस रक्षाबंधन हम भाई सुशांत के चारों बहनों से वादा करें कि सुशांत को न्याय दिलाने में हम जी जान लगा देंगे.
सुशांत सिंह की बचपन की तस्वीर इसके अलावे खेसारी ने सुशांत के बहनों को आश्वस्त किया कि पूरा देश सुशांत को न्याय दिलाने के लिए मजबूती से एक साथ खड़ा है. उन्होंने सुशांत की एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में सुशांत अपनी बहनों के साथ नजर आ रहे हैं.
मुंबई पुलिस से पूछे ये सवाल?
खेसारी लाल यादव ने इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस की कार्यशैली पर भी कई गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा है कि मुंबई पुलिस साथ देने की बात कर रही है, तो साथ दे क्यों नहीं रही है. यह कैसा साथ है भाई, यह तो छाती पर मूंग दरने वाली बात हो गई. खेसारी ने आगे लिखा है कि ऐसे तो मुंबई पुलिस कह रही है, हम बिहार पुलिस का साथ दे रहे हैं. लेकिन बिहार पुलिस के साथ ऐसा भेदभाव संदेह पैदा कर रहा है.
इससे पहले सुशांत की बहन ने भी किया था ट्वीट
बता दें कि इससे पहले सुशांत की बहन श्वेता कृति सिंह ने भी एक इमोशनल ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में श्वेता ने लिखा है कि 'लौट आओ सुशांत भैया! आज आपकी बहुत याद आ रही है'. बता दें कि सुशांत की बहन अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए लगातार सोशल मीडिया पर मुहिम चला रही हैं. आज रक्षाबंधन पर जब सभी बहनें अपनी भाई की कलाई पर राखी बांध रही है, तो सुशांत के बहन के दर्द छलक उठा है.