पटनाः भोजपुरी के सुपरस्टार और हिट मशीन के नाम से मशहूर खेसारी लाल यादव का नया गाना आ गया है, जो यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है. खेसारी लाला का यूट्यूब पर लगातार धमाल मचा रहे हैं. खेसाली लाल को कोई भी गाना हो, मिलियन का आंकड़ा पार करते देर नहीं लगती. दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है. खेसारी लाल यादव की खासियत की झलक उनके गाने 'ए चुनमुनियां' में देखने को मिल रहा है. इस गाने ने विक पूरा होने से पहले 9 मिलियन व्यूज को पार कर लिया है. इस गाने को अब तक 9,163,568 लोग देख चुके हैं.
Bhojpur song: खेसारी लाल का 'ए चुनमुनिया' ने मचाया धमाल, माही और मनीषा के ठुमके देख हो जाएंगे पागल - Etv Bharat Bihar
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना धमाल मचा रहा है. 'ए चुनमुनिया' में खेसाली लाला यादव और माही मनीषा दोनों बनह खूब धमाल मचा रही है. खेसारी लाला सलमान खान की लुक में गाना में धमाल मचा रहे हैं. इस गाने को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुका है. देखें VIDEO...
यह भी पढ़ेंःखेसारी लाल यादव ने ललका टी शर्टवा गाना लॉन्च किया, यामिनी सिंह के साथ करते दिखे रोमांस
चुनमुनिया बनकर धमाल मचा रही है माही मनीषाःखेसारी लाल यादव के इस गाने में पहली बार माही मनीषा का जलवा भी देखने को मिल रहा है. माही मनीषा स्टेज शो के दुनिया में काफी चर्चित और लोकप्रिय है. सोशल मीडिया में दोनों के फैंस की तादाद बेहद है. इस गाने में दोनों बहन खेसारी लाल यादव की चुनमुनिया बनकर धमाल मचा रही है. इस गाने में कमर्शियल के साथ-साथ डांस नंबर वन पर है, जिसे भोजपुरी के दर्शकों ने हाथों हाथ लिया है. गाने को खूब व्यूज मिल रहे हैं. इस गाने को लेकर खेसारी ने कहा कि ए चुनुमनिया, बेहद शानदार गाना है. इस गाने का ए चुनमिनिया जो वर्ड है यह काफी प्यारा वर्ड है, जिसे हमने अपने गाना में पिरोया है.
10 मिलियन लोगों ने देखाः इस गाने को दर्शकों के द्वारा प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. तभी तो हमारे गाने को 10 मिलियन के करीब लोगों ने देखा और अपना प्यार आशीर्वाद दिया है. खेसारी लाल यादव ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि दर्शकों का प्यार ऐसे ही मिलता रहे. हमारे सभी गाने और फिल्मों को भी लोग आशीर्वाद देते है. उन्होंने कहा कि गाना और फिल्म दर्शकों के मनोरंजन के लिए बनाता हूं. मानता हूं कि यह गाने सिर्फ मेरे नहीं हैं, बल्कि दर्शकों का भी है. इसलिए गाने को हिट कराना दर्शकों पर डिपेंड करता है. बता दे कि खेसारी लाल यादव का गाना ए चुनमुनिया बदनाम इंटरटेनमेंट की ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गया है.