पटनाःभोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार खेसारी लाल यादव(Khesari Lal Yadav) का गाना यूट्यूब पर रिलीज होते ही वायरल हो जाता है. उन्होंने अपनी गायकी और अभिनय के दम पर अपने फैंस की लाइन लगा दी है. खेसारी लाल यादव के एक और लेटेस्ट भोजपुरी गाने 'सईयां के मुस्की' (Bhojpuri song Sainya Ke Muski) ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. खेसारी लाल इस वीडियो में अपनी अभिनेत्री के साथ सुपरहॉट रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं
पढ़ें- भोजपुरी स्टार खेसारी पर नेपाल में फूटा गुस्सा, लोगों ने फूंकी गाड़ियां, एक्टर ने खुद बताई सच्चाई
अब तक 2,331,260से ज्यादा व्यूजः खेसारी लाल यादव के इस लेटेस्ट सॉन्ग 'सईयां के मुस्की' के वीडियो को आज ही यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. इस वीडियो को ब्लू बिट्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर देख सकता है. इसे अब तक 2,331,260 से ज्यादा व्यूज और 123 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.