पटनाःभोजपुरी दुनिया के जाने माने कलाकार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का कोई भी गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा देता है. दो महीने पहले ही उनकी एक फिल्म आई थी 'डोली सजा के रखना' (Doli Saja Ke Rakhna) जिसका एक गाना 'पलंग सागवान के' इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है. दर्शकों की ओर से इसे अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. इस गाने में वो आम्रपाली दुबे को साथ जमकर रोमांस कर रहे हैं. जिसमें आम्रपाली दुबे खेसारी से कह रहीं हैं कि टूट जाई राजा 'पलंग सागवान के'. 2 नवंबर 2022 को यूट्यूब पर अपलोड हुए इस गाने पर 17 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को अब तक 75 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ेंःपावर स्टार पवन सिंह से आगे निकले खेसारी, जानें क्यों बने फिल्म मेकर्स की पहली पसंद
तारीफ करते नहीं थक रहे दर्शक: भोजपुरी गाना 'पलंग सागवान के' के वीडियो को एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से हाल ही में जारी किया गया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि आम्रपाली दुबे, खेसारी लाल यादव की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले कर रही हैं. दोनों का ये गाना बेहद ही रोमांटिक है. वीडियो में एक्ट्रेस साड़ी में दिखाई दे रही हैं और खेसारी के साथ रोमांस कर रही हैं. उनकी अदाएं और एक्सप्रेशंस कमाल के हैं. इनकी जोड़ी को देखकर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
ब्लॉकबस्टर रही थी फिल्म: फिल्म 'डोली सजा के रखना' ब्लॉकबस्टर रही थी. अगर इसकी स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें खेसारी लाल यादव के अलावा आम्रपाली दुबे, रक्षा गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनूप अरोड़, समर्थ चतुर्वेदी, अयाज खान, रीना रानी, विद्या सिंह, साहेब लालधारी, अखिलेश कुमार, संतोष पहलवान जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं. प्रोड्यूसर रोशन सिंह हैं. को-प्रोड्यूसर शर्मिला आर सिंह हैं. म्यूजिक छोटे बाबा का है. इसके लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और प्रसून यादव हैं.
लंदन में हैं खेसारी लालःआपको बता दें कि खेसारी लाल यादव इन दिनों लंदन में हैं. पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह को उन्होंने पीछे छोड़ते हुए फिल्म निर्माता अभय सिन्हा की फिल्म में अपनी जगह बना ली है. फिल्म की शूटिंग के लिए खेसारी अभय सिन्हा की टीम के साथ लंदन में हैं, अभय सिन्हा की यशी फिल्म्स के बैनर तले लंदन में ढेरों फिल्म्स की शूटिंग चल रही है, जिसमें खेसारीलाल यादव कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. दरअसल इस बार यशी फिल्म्स के लंदन शूटिंग शेड्यूल में पवन सिंह को जगह नहीं मिली है. वजह है उनका अपनी दूसरी वाइफ ज्योति सिंह के साथ तलाक के विवादों में घिरा होना. आपको बता दें कि खेसारी लाल पिछले साल भी लंदन में शूट हुई कई फिल्मों में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था.